scriptAlwar News: फायरिंग और कार लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
अलवर

Alwar News: फायरिंग और कार लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को किथूर गांव के पास हुई फायरिंग और कार लूट की कोशिश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

अलवरApr 25, 2025 / 12:58 pm

Rajendra Banjara

अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र में 26 फरवरी को किथूर गांव के पास हुई फायरिंग और कार लूट की कोशिश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचा है। सहायक पुलिस उप निरीक्षक बंसीलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित चेतन यादव ने 26 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

कार लूट का था प्रयास

पीड़ित के अनुसार, वह अपनी कार को सड़क किनारे खड़ी कर लघुशंका के लिए रुका था, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर अचानक फायरिंग कर दी। बदमाशों का इरादा चेतन यादव की कार लूटने का था, लेकिन घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा होते देख वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से फरार हो गए। इस फायरिंग की घटना में चेतन यादव घायल हो गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी दीपक महेंद्रगढ़िया और रेवाड़ी (हरियाणा) निवासी अर्जी उर्फ फर्जी के रूप में हुई है। सहायक पुलिस उप निरीक्षक बंसीलाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा पुलिस को उम्मीद है कि इन गिरफ्तारियों से घटना की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें:
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर हादसा, अनियंत्रित होकर ट्रक एक्सप्रेसवे से नीचे पलटा

Hindi News / Alwar / Alwar News: फायरिंग और कार लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो