scriptपहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अलवर के बच्चों का प्रदर्शन, न्याय की उठी मांग | Patrika News
अलवर

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अलवर के बच्चों का प्रदर्शन, न्याय की उठी मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। इसी क्रम में अलवर शहर के ब्लू बेल्स अकैडमी स्कूल के बच्चों ने काले कपड़े पहनकर इस अमानवीय घटना का विरोध जताया।

अलवरApr 25, 2025 / 01:19 pm

Rajendra Banjara

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्सा है। इसी क्रम में अलवर शहर के ब्लू बेल्स अकैडमी स्कूल के बच्चों ने काले कपड़े पहनकर इस अमानवीय घटना का विरोध जताया। बच्चों ने शहीद स्मारक पर एकत्र होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “हमले बंद करो, न्याय दो” जैसे नारे लगाए।

संबंधित खबरें

स्कूल की छात्रा आरवी चौहान ने कहा, “पहलगाम की घटना ने हमें अंदर से झकझोर दिया है। हमारे जैसे कई छोटे बच्चे अब अनाथ हो गए हैं। हमें बस अब बदला चाहिए, ताकि फिर किसी मासूम की दुनिया न उजड़े।” वहीं छात्रा वान्या कौशिक ने कहा, “हम शहीदों को श्रद्धांजलि देने यहां आए हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले और ऐसी घटनाएं फिर कभी न हों।”
स्कूल डायरेक्टर पूनम शर्मा ने कहा, “पहलगाम की इस दर्दनाक घटना से हर भारतीय का खून खौल उठा है। अब यह गुस्सा बच्चों में भी दिखने लगा है। यह समय सिर्फ निंदा करने का नहीं, ठोस कार्रवाई का है। देश को चाहिए कि वो अपने शहीदों और उनके परिजनों को न्याय दिलाए।” बच्चों की यह पहल न सिर्फ एक भावनात्मक संदेश है, बल्कि यह चेतावनी भी है कि देश अब और बलिदान नहीं चाहता, बल्कि सख्त जवाब चाहता है।

Hindi News / Alwar / पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अलवर के बच्चों का प्रदर्शन, न्याय की उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो