मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
घायल अवस्था में सोनू चौधरी को तत्काल पासे के वरुण ट्रॉमा सेंटर रामघाट रोड पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने जांच के बाद सोनू चौधरी को मृत घोषित कर दिया।
मर्डर की सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण
मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अमृत जैन, सीओ अतरौली सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि जांच के लिए फील्ड यूनिट को बुलाया गया है।मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे सोनू
बताया गया कि सोनू चौधरी सरिया के कारोबार में थे और प्रधानी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। गांव में चुनाव को लेकर पहले से तनातनी थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी छर्रा श्री धनंजय सिंह ने बताया कि थाना हरदुआगंज के ग्राम कोंडरा में 25 जुलाई को एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मृत्यु हो गई। फील्ड यूनिट द्वारा घटना स्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किये गये हैं। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध नम्बरों की सीडीआर निकलवाकर छानबीन की जा रही है। घटना के खुलासो के लिए 3 टीमें गठित कर दी गई है।