Rajasthan Crime News : इंस्पेक्टर बताकर रचाई शादी, किया देहशोषण, पोल खुली तो पुलिस अफसर भी चौंके
Rajasthan Crime News : अजमेर में तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर देहशोषण करने के आरोपी को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पोल खुली तो पुलिस अफसर भी हैरान हो गए।
Rajasthan Crime News : अजमेर में तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर देहशोषण करने के आरोपी को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पीड़िता को खुद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर अपने झांसे में लिया था। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
थानाप्रभारी राजवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर हाल महाराष्ट्र नागपुर निवासी मुन्ना वाघमारे को नागपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी पेशे से पेंटर और पहले से शादीशुदा था। साल 2022 में उसकी अजमेर में तलाकशुदा महिला से मुलाकात होने पर उसने स्वयं को एनआईए में सीनियर इंस्पेक्टर बताते हुए शादी करने का प्रस्ताव रखा। पीड़िता की सहमति से आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड व दस्तावेज से शादी रचाई। नवबर 2024 तक वह पीड़िता को उदयपुर, अजमेर समेत अलग-अलग स्थान पर ले जाकर देहशोषण करता रहा।
दो माह तक उदयपुर में रखा
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी मुन्ना वाघमारे ने डेढ़ साल अवैध संबंध बनाए। इसके बाद उसने दबाव बनाया तो 16 जनवरी 2023 को मिशन गर्ल्स स्कूल के पीछे शादी रचाई। फिर विश्वास में लेकर वह 20 जनवरी 2023 को महाराष्ट्र चला गया। कुछ दिन बाद लौटा और उदयपुर ट्रांसफर होना बताकर अपने साथ ले गया। वहां दो माह तक किराए के मकान में रखने के बाद उसे वापस अजमेर छोड़कर चला गया।
आरोपी का पीड़िता को अजमेर छोड़ने के बाद भी आना-जाना लगा रहा। नवबर 2024 में महाराष्ट्र गया तो वापस नहीं लौटा। पीड़िता ने काफी सम्पर्क करने के प्रयास किए लेकिन उससे बात नहीं हो सकी। पड़ताल में आरोपी ने झूठे आधार कार्ड व दस्तावेज से शादी कर तीन साल तक देहशोषण करना सामने आया।