अमेरिकी राष्ट्रपति ने लंदन के मेयर को बताया घटिया इंसान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति सितंबर में अपनी राजकीय यात्रा के दौरान लंदन जाएंगे, तो इसके जवाब में ट्रंप ने हैरान करने वाली बात कही। ट्रंप ने कहा, “वह (लंदन के मेयर) एक घटिया इंसान है।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सादिक खान (Sadiq Khan), लंदन (London) के मेयर हैं।
खान ने किया खराब काम
ट्रंप ने खान पर मेयर के तौर पर उनके काम पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने कहा, “मैं लंदन के मेयर का फैन नहीं हूं। उन्होंने बहुत ही खराब काम किया है।”
स्टार्मर ने बताया अपना दोस्त
ट्रंप के बयान के बाद ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने खान के समर्थन में बयान दिया। ब्रिटिश पीएम ने लंदन के मेयर को अपना दोस्त बताया।
हिंदू विरोधी हैं लंदन के मेयर!
लंदन के मेयर खान को हिंदू विरोधी भी माना जाता है। वह लंदन के पहले मुस्लिम मेयर हैं और उनके समय-समय पर ऐसे विवादित बयान दिए हैं जिनसे उनके हिंदू विरोधी होने के संकेत मिलते हैं।