खसरा से मरने वालों में 2 बच्चे शामिल
अमेरिका में खसरा से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो छोटे बच्चे शामिल हैं, और 162 से अधिक मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अधिकतर मामलों में या तो लोगों को वैक्सीन नहीं लगी थी या फिर उनकी वैक्सीनेशन स्थिति स्पष्ट नहीं थी।
यूएस में बच्चों में MMR वैक्सीन की कवरेज 92.7%
अमेरिका में स्कूल जाने वाले बच्चों में MMR वैक्सीन की कवरेज 92.7% है, जबकि हर्ड इम्युनिटी के लिए कम से कम 95% कवरेज जरूरी मानी जाती है। वैक्सीनेशन दरों में यह गिरावट कोविड-19 महामारी के बाद और बढ़ गई है।
अमेरिका में हालात खराब होते जा रहे
CDC और WHO का कहना है कि कम टीकाकरण, गलत जानकारियों और बजट में कटौती की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। टीका न लगाने से पैदा हुआ खतरा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया है कि वैक्सीनेशन में आई गिरावट बच्चों के लिए बड़ा खतरा बन रही है। अगर स्थिति नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में मामले और बढ़ सकते हैं।
टीकाकरण ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय
डॉक्टरों और विशेषज्ञों की राय में खसरा एक गंभीर लेकिन वैक्सीनेशन से रोकी जा सकने वाली बीमारी है। टीकाकरण ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाय है। अमेरिका शुरू हो सकता है टीकाकरण
संभावना है कि अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग अगले सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण अभियान की घोषणा करेगा। साथ ही, स्कूलों और समुदायों में वैक्सीन अनिवार्य करने पर भी विचार किया जा रहा है।
लोग टीका नहीं लगवा रहे
कुछ राज्यों में वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहें, धार्मिक मान्यताएं और सोशल मीडिया पर गलत जानकारी की वजह से लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं। छोटे समुदायों में संक्रमण तेजी से फैल रहा
टेक्सास जैसे राज्यों में गैर-चिकित्सीय कारणों से वैक्सीन छूट लेने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे छोटे समुदायों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान
CDC अब मोबाइल टीकाकरण क्लीनिक शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है और प्रभावित इलाकों में जागरूकता अभियान तेज किए जा रहे हैं। अब भारत को भी सतर्क हो जाना चाहिए
अमेरिका में खसरा का प्रकोप होने के बाद अब भारत को भी सतर्क हो जाना चाहिए। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि टीकाकरण में जागरूकता नहीं बढ़ाई गई तो भारत जैसे देशों में भी संकट गहरा सकता है। इनपुट क्रेडिट: सीडीसी,डब्ल्यूएचओ व अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग।