गाज़ा में भूख बनी जानलेवा
गाज़ा में चल रहे युद्ध की वजह से खाने-पीने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। मार्च से मई तक इज़रायल ने गाज़ा में बाहरी मानवीय सहायता पर रोक लगा दी थी, जिससे गाजवासियों को बड़ी परेशानी हो रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि गाज़ा में अब भूख जानलेवा बन गई है। युद्ध के शुरू होने से अब तक गाज़ा में भूख की वजह से 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 81 बच्चे हैं। सिर्फ जुलाई महीने पर ही गौर किया जाए, तो भूख से 40 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 16 बच्चे हैं।
आसमान से गिराया जा रहा है खाना और अन्य ज़रूरी सामग्री
गाज़ा में इज़रायली सेना ने रविवार को आसमान से फूड-पैकेट्स गिराए। इतना ही नहीं, जॉर्डन और यूएई ने भी रविवार को हवाई जहाज के ज़रिए करीब 25 टन मानवीय सहायता गाज़ा में आसमान से बरसाई। इसमें खाने के साथ ही दवाएं और अन्य ज़रूरी सामग्री भी शामिल हैं।
क्या है युद्ध में इज़रायल की रणनीतिक रोक?
इज़रायली सेना अगले आदेश तक गाज़ा में घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जंग पर रणनीतिक रोक लगाएगी। सेना का कहना है कि यह रणनीतिक रोक उन इलाकों में लागू होगी जहाँ वो वर्तमान में ग्राउंड ऑपरेशन नहीं चला रही है, जिनमें अल-मवासी, देर अल-बलाह और गाज़ा शहर शामिल हैं। इससे मानवीय सहायता पहुंचाने में आसानी होगी।