scriptपालतू बिल्ली से अनोखा प्यार, टेक केयर करने वाले को पूरी संपत्ति देने को तैयार चीनी व्यक्ति | Unique love for pet cat, Chinese man ready to give his entire property to the person who takes care of it | Patrika News
विदेश

पालतू बिल्ली से अनोखा प्यार, टेक केयर करने वाले को पूरी संपत्ति देने को तैयार चीनी व्यक्ति

चीन में एक 82 वर्षीय व्यक्ति किसी ऐसे इंसान की तलाश कर रहा है जो उसके मरने के बाद उसकी पालतू बिल्ली की देखभाल कर सके। इसके बदले में वह उस व्यक्ति को अपनी पूरी संपत्ति देने को तैयार है।

भारतJul 06, 2025 / 02:46 pm

Himadri Joshi

pet love

pet love ( प्रतिकात्मक फोटो )

पालतू जानवरों से प्यार होना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी अपने पालतू जानवर को लेकर किसी व्यक्ति में ऐसा अनोखा प्यार देखा है कि वह उसके लिए अपनी पूरी संपत्ति लूटाने को तैयार हो जाए। ऐसा अजीब पैट लव का मामला चीन में सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति किसी ऐसे इंसान की तलाश कर रहा है जो उसकी मृत्यु के बाद उसकी बिल्ली की देखभाल कर सके और इसके बदले में वह उस व्यक्ति को अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी देने को तैयार है।

बारिश में सड़क से किया था बिल्ली को रेस्क्यू

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट, दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में रहने वाले इस 82 वर्षीय व्यक्ति का नाम लॉन्ग है। दस साल पहले लॉन्ग की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से ही वह शियानबा नामक अपनी बिल्ली के साथ अकेला रहता है। लॉन्ग ने शियानबा और उसके तीन बच्चों को बारिश के मौसम में सड़क से रेस्क्यू किया था, लेकिन अब सिर्फ शियानबा ही उनके साथ रहती है।

मरने के बाद कौन रखेगा बिल्ली का ध्यान

लॉन्ग को अक्सर यह चिंता रहती है कि उसकी मृत्यु के बाद शियानबा का ध्यान कौन रखेगा। इसके लिए लॉन्ग लगातार एक ऐसे व्यक्ति की तलाश में जुटे है जो उनके मरने के बाद उनकी बिल्ली को पाल सके। लॉन्ग का कहना है कि अगर ऐसा कोई व्यक्ति उन्हें मिल जाता है जो उनके बाद उनकी बिल्ली की अच्छी तरह से देखभाल करने को तैयार हो तो वह अपने फ्लैट के साथ साथ अपनी जीवनभर की बचत और अन्य संपत्ति उस व्यक्ति के नाम कर देंगे। हालांकि अभी तक उन्हें ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला है।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रिया

लॉन्ग और उनकी बिल्ली शियानबा की यह कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग इसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। कई लोग लॉन्ग की बातों से आश्यर्य में है तो वहीं कुछ का कहना है कि लॉन्ग की शर्तों के चलते कोई व्यक्ति उनकी बिल्ली की देखभाल करने को राजी नहीं है।

बिना संपत्ति के बिल्ली की देखभाल करने को तैयार लोग

लॉन्ग गोद लेने व्यक्ति के साथ किस तरह का कॉन्ट्रैक्ट करेंगे उसकी शर्तें अभी उन्होंने किसी को नहीं बताई है। इसलिए ही सोशल मीडिया पर कुछ लोगों में यह चिंता जताई कि इससे भविष्य में कानूनी दिक्कतें पैदा हो सकती है। उनका मानना है कि भले ही लॉन्ग अपनी संपत्ति देना चाहते हो लेकिन इसे लेने वाले व्यक्ति को लॉन्ग के परिवार की तरफ से कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा कुछ ऐसे यूजर्स भी है जो बिना किसी संपत्ति के लॉन्ग की देखभाल करने को तैयार है।

Hindi News / World / पालतू बिल्ली से अनोखा प्यार, टेक केयर करने वाले को पूरी संपत्ति देने को तैयार चीनी व्यक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो