दो घंटे की देर, लेकिन बड़ी मुसीबत टली
इस घटना के चलते फ्लाइट ने लगभग दो घंटे की देरी से उड़ान भरनी पड़ी, लेकिन खुशकिस्मती से कोई यात्री घायल नहीं हुआ और सब कुछ समय रहते संभाल लिया गया।
आखिर सांप का क्या हुआ ?
यह सॉंप “ग्रीन ट्री स्नेक” (हरा पेड़-सांप) था, जो विषहीन होता है। जिसे मेलबर्न के एक पशु चिकित्सक के पास भेजा गया है, जो इसे किसी लाइसेंसधारी सॉंप पालक को देगा, क्योंकि कानून के अनुसार इसे जंगल में नहीं छोड़ा जा सकता।
सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शन आए
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर इसे “Snake on a Plane – Real Life Edition” बताते हुए मिक्स रिएक्शन दिए। कई ने डर जताया तो कुछ ने कहा कि सांप को नुकसान नहीं पहुंचा, यह राहत की बात है।
किसी सामान के साथ चुपके से ब्रिस्बेन से मेलबर्न आया होगा
एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी अब जांच कर रहे हैं कि सॉंप आखिर विमान के अंदर कैसे पहुंचा। माना जा रहा है कि यह किसी सामान के साथ चुपके से ब्रिस्बेन से मेलबर्न आया होगा। भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जाएगी।
पेट कंट्रोल और वन्य जीवों की निगरानी मजबूत हो
बहरहाल यह घटना बताती है कि एयरपोर्ट कार्गो जांच प्रणाली में सुधार की जरूरत है। साथ ही यह बहस भी तेज हो गई है कि पेट कंट्रोल और वन्य जीवों की निगरानी कैसे मजबूत की जाए, ताकि इस तरह के जीव विमान या सार्वजनिक जगहों पर न घुस सकें।