पाकिस्तानी सेना ने 30 आतंकियों को किया ढेर
पाकिस्तानी सेना ने आज, शुक्रवार 4 जुलाई को बयान जारी करते हुए बताया कि उसके सैनिकों ने पिछले तीन दिनों में अफगानिस्तान बॉर्डर पार करके घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 आतंकियों को मार गिराया है।
कहाँ से करना चाहते थे घुसपैठ?
पाकिस्तानी सेना ने बयान में जानकारी दी कि अफगानिस्तान से आतंकी, पाकिस्तानी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) जिले से लगती बॉर्डर से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बॉर्डर पर तैनात पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी करते हुए उन्हें ढेर कर दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए।
पाकिस्तानी पीएम ने की सेना की तारीफ
पाकिस्तानी पीएम शहबाज़ शरीफ ने आतंकियों के खिलाफ सेना की इस कार्रवाई के लिए उनकी तारीफ की है। शरीफ ने कहा कि उनकी सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सराहनीय काम किया है।