script‘हमारे पास महज…नूर खान एयरबेस पर भारत के ब्रह्मोस हमले से कांप उठा था पाकिस्तान, पाक PM के सलाहकार ने स्वीकारा | brahmos-missile-strike-noor-khan-airbase-pakistan-30-second-nuclear-warning | Patrika News
विदेश

‘हमारे पास महज…नूर खान एयरबेस पर भारत के ब्रह्मोस हमले से कांप उठा था पाकिस्तान, पाक PM के सलाहकार ने स्वीकारा

BrahMos missile strike: भारत की ओर से ब्रह्मोस मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान को परमाणु प्रतिक्रिया देने के लिए सिर्फ़ 30 सेकंड मिले।

भारतJul 03, 2025 / 09:37 pm

M I Zahir

BrahMos missile strike Rana sanaullah statement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह। ( फोटो: X/@RanaSanaullahPK)

BrahMos missile strike: भारत ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor ) के तहत पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस को ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल (BrahMos cruise missile )से निशाना बनाया। यह एयरबेस पाकिस्तानी वायुसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ( Rana Sanaullah) ने हाल ही में कहा कि इस मिसाइल हमले के दौरान पाकिस्तान के पास केवल 30 से 45 सेकंड का समय था यह तय करने के लिए कि क्या यह मिसाइल परमाणु हथियार लेकर आई है या नहीं। इस छोटे से समय में कोई भी गलतफहमी परमाणु युद्ध (Nuclear war) का कारण बन सकती थी।

परमाणु युद्ध के खतरनाक करीब पहुंचने की बात कुबूल

राणा सनाउल्लाह ने यह भी माना कि उस तनाव भरे पल में अगर पाकिस्तान या भारत की सेना ने कोई गलत फैसला लिया होता, तो वैश्विक स्तर पर परमाणु संघर्ष हो सकता था। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बहुत खतरनाक थी और दोनों देशों के बीच परमाणु टकराव होने से दुनिया में भारी तबाही हो सकती थी।

ऑपरेशन सिंदूर का पूरा विवरण

भारत ने यह सैन्य अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने नूर खान एयरबेस के साथ-साथ रावलपिंडी के अन्य एयरबेस जैसे सरगोधा, रफीकी, जैकोबाबाद और मुरीद पर भी सटीक हमले किए थे। यह सैन्य कार्रवाई आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों के खिलाफ की गई।

पाकिस्तान की कार्रवाई और भारत का करारा जवाब

जब पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर जवाबी हमला किया, तो भारत ने 9 और 10 मई की मध्यरात्रि में इस्लामाबाद के वायुसेना ठिकानों पर हमले कर उसे बड़ा झटका दिया। इसी दौरान नूर खान एयरबेस पर हुए हमले की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पुष्टि की थी।

युद्ध विराम और राजनयिक पहल

दोनों देशों ने चार दिन की भीषण लड़ाई के बाद 10 मई को युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए और सभी सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोक दिया। बाद में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इस्हाक डार ने स्वीकार किया कि इस्लामाबाद ने भारत से युद्ध विराम के लिए संपर्क किया था। उन्होंने यह भी बताया कि सऊदी प्रिंस फैसल ने पाकिस्तान को भारत से बात करने की सलाह दी थी, ताकि स्थिति शांत की जा सके।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान नेपाल के रास्ते भारत में करवा रहा जासूसी, ISI का नया नेटवर्क बेनकाब, 15 से ज्यादा गिरफ्तारियां

Hindi News / World / ‘हमारे पास महज…नूर खान एयरबेस पर भारत के ब्रह्मोस हमले से कांप उठा था पाकिस्तान, पाक PM के सलाहकार ने स्वीकारा

ट्रेंडिंग वीडियो