scriptभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से अभी भी डरा हुआ है पाकिस्तान! बॉर्डर पर सैन्य-संचार ढांचे को कर रहा मज़बूत | Pakistan still afraid of India s Operation Sindoor, now strengthening its military-communication infrastructure on border | Patrika News
विदेश

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से अभी भी डरा हुआ है पाकिस्तान! बॉर्डर पर सैन्य-संचार ढांचे को कर रहा मज़बूत

India-Pakistan Conflict: भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दो महीने से ज़्यादा समय हो चुका है, लेकिन पाकिस्तान अभी भी खौफ में है। इस वजह से अब उसने एक बड़ा फैसला लिया है।

भारतJul 26, 2025 / 11:16 am

Tanay Mishra

Pakistan is still afraid of India's 'Operation Sindoor'

Pakistan is still afraid of India’s ‘Operation Sindoor’ (Photo – Patrika Network)

पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकी संगठन द्वारा पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में 26 लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने के बाद भारत (India) ने उसे सबक सिखाने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के ज़रिए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, 100 से ज़्यादा सैनिकों को मार गिराया और पाकिस्तान के भारतीय शहरों पर हमला करने के बाद पाकिस्तानी सेना के सैन्य ठिकानों पर भी हमला करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दो महीने से ज़्यादा समय हो चुका है, लेकिन अभी भी पाकिस्तान खौफ में है।

बॉर्डर पर सैन्य-संचार ढांचे को मज़बूत कर रहा पाकिस्तान

राजस्थान से लगती इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान अपने सैन्य और संचार ढांचे को मज़बूत करने का काम कर रहा है। इनमें फ्लाईओवर और सडक़ निर्माण, सिग्नल टावर, फायरिंग रेंज और हैलीपैड अपग्रेड, कम्युनिकेशन नेटवर्क का डेवलपमेंट शामिल है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत की मज़बूत सैन्य तैनाती से डरे पाकिस्तान ने इन निर्माण कार्यों को तेज़ कर दिया है।

भारतीय एजेंसियाँ पूरी तरह सजग

पाकिस्तान के अपने सैन्य और संचार ढांचे को मज़बूत करने के काम को लेकर भारतीय एजेंसियाँ पूरी तरह सजग हैं। भारतीय एजेंसियाँ लगातार पाकिस्तान की हरकतों पर नज़र बनाए हुए हैं।

पाकिस्तान को क्या है डर?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समय पाकिस्तानी सेना में इस बात का डर बैठ गया था कि भारत कभी भी घर में घुसकर उसके खिलाफ बड़े लेवल पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस डर का असर दो महीने से ज़्यादा समय बीतने के बाद भी दिख रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर के भीतर मौजूद ये क्षेत्र रेगिस्तानी होने की वजह से अब तक बेहद पिछड़े रहे हैं, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से उपजे खौफ के बाद पाकिस्तान, इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचा मज़बूत कर रहा है।

#IndiaPakistanConflict में अब तक

Hindi News / World / भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से अभी भी डरा हुआ है पाकिस्तान! बॉर्डर पर सैन्य-संचार ढांचे को कर रहा मज़बूत

ट्रेंडिंग वीडियो