scriptबांग्लादेश और अहमदाबाद Air crash से पहले कहां विमान दुर्घटनाएं हुईं, जानिए 10 देशों के हादसे | major-airplane-crashes-history-before-bangladesh-ahmedabad-accidents | Patrika News
विदेश

बांग्लादेश और अहमदाबाद Air crash से पहले कहां विमान दुर्घटनाएं हुईं, जानिए 10 देशों के हादसे

Airplane Crashes History: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में 241 यात्रियों की मौत हुूई थी और बांग्लादेश में भी सोमवार को विमान हादसा हो गया। जानिए इससे पहले के ​प्रमुख विमान हादसों के बारे में।

भारतJul 21, 2025 / 05:00 pm

M I Zahir

Airplane Crashes History

बांग्लादेश में सोमवार को हुआ विमान हादसा। (फोटो: X Handle Deepti Sachdeva.)

Airplane Crashes History: दुनिया भर में विमान दुर्घटनाएं कई बार हुई हैं, जिनमें से कुछ बड़े हादसे खास तौर पर यादगार हैं। बांग्लादेश (Bangladesh plane accidents) और अहमदाबाद (Ahmedabad air crash)में हाल ही में हुए विमान हादसों (Airplane crashes history)से पहले भी कई ऐसी दुर्घटनाएं हुई थीं, जिन्होंने हवाई सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। आइए जानें पिछले कुछ दशकों में 10 देशों में हुए प्रमुख विमान हादसों (Major aviation disasters) के बारे में। सन 1984 में बांग्लादेश के ढाका में एक विमान खराब मौसम में रनवे से गिर गया था, जिसमें लगभग 49 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 2018 में एक प्रशिक्षण विमान माइलस्टोन स्कूल की इमारत से टकराया था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। ये हादसे बांग्लादेश में हवाई सुरक्षा की चुनौतियों को दर्शाते हैं।

बांग्लादेश में पहले हुए विमान हादसे

5 अगस्त 1984 को बांग्लादेश के ढाका में ज़िया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक विमान खराब मौसम के कारण लैंडिंग के दौरान दलदल में गिर गया। इस दुर्घटना में सवार सभी 49 लोगों की मौत हो गई।
9 मार्च 2016 को True Aviation Flight 21 विमान कॉक्स बाजार से जशोर जा रहा था, जब इंजन फेल होने के कारण यह बंगाल की खाड़ी में गिर गया। इसमें तीन क्रू मेंबर की मौत हुई और केवल एक ही बचा।
12 मार्च 2018 को US-Bangla Airlines का विमान धाका से काठमांडू जाते वक्त रनवे पर सही तरह से लैंड नहीं कर पाया, जिससे 71 में से 51 लोगों की जान चली गई। यह बांग्लादेश की सबसे बड़ी हवाई दुर्घटना मानी जाती है।

भारत में अहमदाबाद हादसे से पहले के महत्वपूर्ण विमान हादसे


19 अक्टूबर 1988 को मुंबई से अहमदाबाद आ रहा Indian Airlines का विमान खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण पेड़ों और बिजली की तारों से टकरा गया, जिसमें 133 लोग मारे गए, केवल दो ही बच पाए।
12 नवंबर 1996 को दिल्ली के ऊपर दो विमानों की टक्कर हुई, जिसमें 349 लोगों की मौत हुई। यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी हवाई दुर्घटना रही। इसका कारण ऊंचाई में ग़लतफहमी और संचार त्रुटियां बताई गईं।
17 जुलाई 2000 को पटना के पास Alliance Air Flight 7412 का इंजन फेल हो गया था, जिससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ और 60 लोगों की मौत हुई।
22 मई 2010 को Air India Express Flight 812, जो दुबई से मंगलोर आ रहा था, टेबलटॉप रनवे से नीचे गिर गया और इसमें 158 लोग मारे गए।
7 अगस्त 2020 को केरल के कोझिकोड में भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान Air India Express का एक और विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें 21 लोगों की जान गई। इसमें पायलट की गलती मुख्य वजह मानी गई।

10 देशों में हुई प्रमुख विमान दुर्घटनाओं की जानकारी

देश 🇺🇳वर्षदुर्घटना (फ्लाइट / घटना)स्थानमृतकों की संख्यास्रोत
स्पेन (टेनेरिफ़)1977टेनेरिफ़ रनवे टक्कर (KLM और Pan Am)टेनेरिफ़583AP News, adda247,
जापान1985जापान एयरलाइंस फ्लाइट 123माउंट ओसुताका520adda247, Victor Mochere
भारत1996चरखी दादरी मध्य-आकाशीय टक्कर (सऊदी + कजाकिस्तान)दिल्ली उपर349adda247, Victor Mochere
फ्रांस1974तुर्किश एयरलाइंस फ्लाइट 981एर्मेनोनविले जंगल, पेरिस के पास346WorldAtlas, Victor Mochere
भारत (बॉम्बिंग)1985एयर इंडिया फ्लाइट 182 (बॉम्ब)कोर्क के पास अटलांटिक329WorldAtlas, Victor Mochere
सऊदी अरब1980सऊदिया फ्लाइट 163रियाद301adda247, Encyclopedia Britannica
यूक्रेन (शूट-डाउन)2014मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट 17डोनेट्स्क क्षेत्र298adda247, WorldAtlas, TIME
ईरान1988ईरान एयर फ्लाइट 655 (मिसाइल से गिराया गया)फारस की खाड़ी290adda247, WorldAtlas
यूएसए1979अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 191 (इंजन गिरना)शिकागो, ओ’हारे273adda247, Encyclopedia Britannica
पेरू1971लांसा फ्लाइट 508 (बिजली गिरने से टूटना)पेरू91

विश्व के अन्य प्रमुख विमान हादसे

दुनिया के कई देशों में भी विमान दुर्घटनाएं हुई हैं, जैसे 1996 में सऊदी अरब में दो विमानों की टक्कर, रूस और अमेरिका में कई बड़े विमान हादसे। ज्यादातर दुर्घटनाओं के पीछे खराब मौसम, मानवीय गलतियां और तकनीकी खराबी मुख्य कारण रहे हैं।

Hindi News / World / बांग्लादेश और अहमदाबाद Air crash से पहले कहां विमान दुर्घटनाएं हुईं, जानिए 10 देशों के हादसे

ट्रेंडिंग वीडियो