scriptMADE IN CHINA=MADE FOR CRASH ! बांग्लादेश में AF का चाइनीज जेट दुर्घटनाग्रस्त, 50 से ज़्यादा हादसे, NO China हो रहा ट्रेंड | bangladesh-air-force-chinese-f7-jet-crash-over-50-accidents-no-china-trending-on-social-media | Patrika News
विदेश

MADE IN CHINA=MADE FOR CRASH ! बांग्लादेश में AF का चाइनीज जेट दुर्घटनाग्रस्त, 50 से ज़्यादा हादसे, NO China हो रहा ट्रेंड

Bangladesh F-7 jet crash: बांग्लादेश में चीन निर्मित F-7BGI लड़ाकू विमान एक स्कूल की इमारत से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर “No China” ट्रेंड कर रहा है और चीनी विमानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं।

भारतJul 21, 2025 / 06:48 pm

M I Zahir

Bangladesh F-7 jet crash

बांग्लादेश एयरफोर्स का चीन निर्मित ट्रेनिंग जेट विमान दुर्घटनग्रस्त। ( फोटो: X Handle Salah Uddin Shoaib.) Choudhury

Bangladesh F-7 jet crash: बांग्लादेश एयरफोर्स के चीन निर्मित F‑7 BGI ट्रेनिंग जेट (Bangladesh F-7 jet crash) सोमवार को ढाका के उत्तरा इलाके में स्कूल की इमारत पर जो विमान गिरा है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है। अधिकतर यूजर चीन को बुरा भला कह रहे हैं। इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर “NO China” ट्रेंड करने लगा। विशेषज्ञों के अनुसार, F-7BGI (China made jet crash) की डिजाइन और तकनीक पुराने MiG-21 पर आधारित है, जिसे अब आधुनिक युद्ध रणनीति के लिए अप्रासंगिक माना जा रहा है। BAF के कुछ रिटायर्ड अधिकारियों का कहना है कि “कम लागत के कारण ही F-7 को लंबे समय तक बनाए रखा गया, लेकिन अब यह ‘सुरक्षा खतरे’ में बदल चुका है।” ध्यान रहे कि इस हादसे में पायलट समेत 19 जनों की मौत हुई है और 164 जने जख्मी हुए हैं। यह जेट सीधे ढाका के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत से टकराया।

सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा (No China trend)

कई यूज़र्स ने लिखा:“मेड फ़ॉर चाइना = मेड फ़ॉर क्रैश!”लोग चीनी निर्मित F‑7 विमानों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। ट्विटर (अब X) पर #NoChina और #MadeForCrash जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “चीनी विमान सिर्फ संख्या में ज़्यादा हैं, गुणवत्ता में नहीं”, वहीं कुछ ने बांग्लादेश वायु सेना से इन विमानों को चरणबद्ध रूप से हटाने की मांग की है।

F‑7 के अब तक 50+ हादसों का इतिहास (BAF plane crash history)

BAF में शामिल चीनी F‑7 विमानों का अब तक 50 से अधिक बार दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया जा रहा है।

 दुर्घटना चार्ट – BAF चीनी F‑7 के अब तक के हादसे (Military aircraft accidents)

वर्षदुर्घटना का विवरणस्थान/परिस्थिति
2008F‑7 क्रैश, पायलट पैराशूट विफलघटाइल
2015F‑7MB खो गया, खोया संपर्कपेटेंगा में दुर्घटना
2018F‑7BG ट्रेनिंग मिशन में क्रैशमड्डुपुर
2025F‑7BGI स्कूल बिल्डिंग से टकरायाउत्तरा, ढाका
नोट: इन 4 घटनाओं के अलावा अन्य दर्ज F‑7 हादसों को मिलाकर कुल संख्या 50+ बताई जाती है 

चीन में बने F-7BGI लड़ाकू विमान के बारे में दावा

बांग्लादेश वायु सेना (BAF) के पास मौजूद F-7BGI फाइटर जेट चीन द्वारा निर्मित है। यह विमान दरअसल चीन के चेंगदू J-7 का उन्नत संस्करण है, जिसकी डिजाइन सोवियत यूनियन के MiG-21 से प्रेरित है।

यह बांग्लादेश वायुसेना में कब हुआ शामिल ?

BAF ने यह विमान 2011 से 2013 के बीच अपने बेड़े में शामिल किया। इसे थंडरकैट स्क्वाड्रन में तैनात किया गया और इसे मल्टी-रोल फाइटर यानी एक से अधिक भूमिकाओं वाला विमान कहा जाता है।

यह विमान किन-किन मिशनों में होता है इस्तेमाल ?

F-7BGI का इस्तेमाल:

हवाई सुरक्षा (Air Defence)।

ज़मीनी हमलों (Ground Attack)।

समुद्री क्षेत्रों में टारगेट पर हमला (Naval Strike)।

जैसे ऑपरेशन में किया जाता है।

चीन के दावे के अनुसार क्या है इसकी रेंज और ऊंचाई ?

कॉम्बैट रेंज: 600 से 650 किलोमीटर।

फेरी रेंज (लंबी दूरी उड़ान): 2,230 किलोमीटर।

अधिकतम उड़ान ऊंचाई: 17,800 मीटर।

चढ़ने की रफ्तार: 155 मीटर प्रति सेकंड।

दावे के अनुसार यह विमान कितने हथियार ले जा सकता है ?


F-7BGI में दो ऑटोमेटिक तोपें हैं और 7 हार्डप्वाइंट (हथियार लगाने की जगह) होते हैं। इन पर कुल 3,000 किलोग्राम तक के हथियार लगाए जा सकते हैं। यह विमान निम्नलिखित हथियारों से लैस किया जा सकता है:

PL-5 और PL-9 एयर टू एयर मिसाइलें

लेजर गाइडेड बम।

C-704 एंटी-शिप मिसाइल।

हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश।

प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका

बांग्लादेश रक्षा मंत्रालय ने इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन यह भी देखा जाएगा कि विमान के रखरखाव में कोई चूक तो नहीं हुई। BAF की एक विशेष जांच समिति अगले 48 घंटों में प्राथमिक रिपोर्ट सौंपेगी।

Hindi News / World / MADE IN CHINA=MADE FOR CRASH ! बांग्लादेश में AF का चाइनीज जेट दुर्घटनाग्रस्त, 50 से ज़्यादा हादसे, NO China हो रहा ट्रेंड

ट्रेंडिंग वीडियो