scriptगाज़ा पर इज़रायली हमले जारी, 110 फिलिस्तीनियों की मौत | Israeli attacks killed 110 palestinians in Gaza | Patrika News
विदेश

गाज़ा पर इज़रायली हमले जारी, 110 फिलिस्तीनियों की मौत

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध अभी भी जारी है और साथ ही गाज़ा पर इज़रायल के हमले भी। शनिवार को इज़रायली सेना ने फिर गाज़ा में कई जगहों पर हमले किए।

भारतJul 13, 2025 / 10:19 am

Tanay Mishra

Israel strikes Gaza

Israel strikes Gaza (Photo – Washington Post)

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। सीज़फायर के संबंध में मध्यस्थों से वार्ता चल रही है, लेकिन अभी तक इसका कोई परिणाम नहीं निकला है। ऐसे में इज़रायली सेना के गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमलों का सिलसिला भी जारी है। युद्ध की वजह से गाज़ावासी डर के साये में जीने के लिए मजबूर हैं। शनिवार को एक बार फिर इज़रायली सेना ने गाज़ा को दहलाते हुए कई जगहों पर हवाई हमले किए।

110 फिलिस्तीनियों की हुई मौत

शनिवार को इज़रायली हमलों में गाज़ा में 110 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इज़रायली हमले तड़के सुबह से ही शुरू हो गए और रात तक जारी रहे, जिससे गाज़ा में हाहाकार मच गया।

मानवीय सहायता का इंतज़ार कर रहे लोगों की भी मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इज़रायली हमलों में मारे गए 110 लोगों में से 34 लोग ऐसे भी थे, जो रफाह (Rafah) में मानवीय सहायता का इंतज़ार कर रहे थे। इस दौरान ही अचानक से इज़रायली हवाई हमलों से चीखपुकार मच गई।

सीज़फायर वार्ता का नहीं दिख रहा असर!

इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को खत्म कराने के लिए कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) शुरू से ही मध्यस्थों की भूमिका निभा रहे हैं और लगातार दोनों पक्षों से वार्ता भी कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल इसका असर होता दिख नहीं रहा। अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से गाज़ा में चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए कहा है, लेकिन इज़रायल और हमास के बीच ज़रूरी शर्तों पर सहमति नहीं बन रही है।

Hindi News / World / गाज़ा पर इज़रायली हमले जारी, 110 फिलिस्तीनियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो