इंग्लैंड ने चौथे दिन बिना किसी नुकसान के दो रन से आगे खेलना शुरू किया और 100 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और उन्होंने बेन डकेट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेजा। इसके बाद 12वें ओवर में उन्होंने ऑली पोप को भी LBW आउट कर अंग्रेजों को दूसरा झटका दिया। चौथे दिन लंच तक जो रूट 17 और कप्तान बेन स्टोक्स 2 रन पर नाबाद थे। इस समय तक इंग्लैंड ने 100 के आंकड़े को भी नहीं छुआ था।
पहली पारी में रूट ने जड़ा शतक
इससे पहले इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की बदौलत पहली पारी में 387 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट से बड़ी शुरुआत की उम्मीद थी। लेकिन वे फिर असफल रहे। हालांकि आखिर में जेमी स्थित और ब्रायडन कार्स की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लिश टीम 387 तक पहुंचने में सफल रही।
केएल राहुल ने खेली शतकीय पारी
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल पहले ओवर में 3 चौके मारने के बाद 4 साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर का अगले ओवर में शिकार हो गए। करुण नायर फिर से कुछ खास नहीं कर पाए। केएल राहुल ने शतक जमाया तो चोट के बावजूद ऋषभ पंत ने 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने 72 और नितीश रेड्डी ने 30 रन बनाए। टीम इंडिया का आखिरी विकेट भी जोफ्रा आर्चर ने लिया और उन्होंने सुंदर को 23 के स्कोर पर आउट किया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वॉक्स ने 3, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 2-2 और ब्राडयन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट चटकाए।