scriptइंग्लैंड के बल्लेबाज को आंखें दिखाई, टकराया कंधा.. सिराज का आक्रामक जश्न कहीं पड़ ना जाए भारी | ind vs eng 3rd test mohammed siraj aggresive celebration after get ben duckett wicket in lord's Test day 4 | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड के बल्लेबाज को आंखें दिखाई, टकराया कंधा.. सिराज का आक्रामक जश्न कहीं पड़ ना जाए भारी

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

भारतJul 13, 2025 / 07:11 pm

satyabrat tripathi

Team India

Team India (Photo Credit – BCCI)

IND vs ENG 3rd Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में जहां इंग्लैंड ने पहली पारी में जहां 387 रन बनाए वहीं, केएल राहुल के शानदार शतक, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अर्द्धशतकों के बावजूद भारतीय पारी भी 387 रन पर सिमट गई। वहीं चौथे दिन दोनों टीमों के बीच गर्म माहौल में लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट पर 98 रन बना लिए थे।

संबंधित खबरें

दरअसल, भारतीय टीम पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर इंग्लैंड पर बढ़त बनाने का दबाव है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उनकी बॉडी लैग्वेज बदली हुई नजर आई। इसका असर भी मैदान पर दिखा। भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन की शुरुआत से ही आक्रामक गेंदबाजी की और अंग्रेजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी के छठे ओवर में ही बेन डकेट का विकेट दिला दिया। इस ओवर में मोहम्मद सिराज की 5वीं गेंद पर बेन डकेट ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छा नहीं रहा। नतीजन गेंद मिड-ऑन की तरफ गई जहां पहले से ही मौजूद जसप्रीत बुमराह ने आसान कैच लपक लिया।
मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट का जिस तरह से विकेट लिया, वह देखने लायक था। मोहम्मद सिराज ने ना सिर्फ इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को घूरा, बल्कि वह बेहद करीब आ गए, इसके कारण दोनों खिलाड़ियों के कंधे आपस में टकराए। दोनों खिलाड़ियों के बीच नोंकझोक हुई। इसके बाद अंपायर ने मोहम्मद सिराज से बातचीत करते हुए दिखे। अंपायर ने सिराज को वार्निंग दी। मोहम्मद सिराज के आक्रामक अंदाज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट के बाद ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई, हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया था। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान शुभमन गिल से रिव्यू का अनुरोध किया। रिप्ले में साफ तौर पर दिखाई पड़ा कि गेंद विकेट को हिट करती। ऐसे में मैदानी अंपायर को अपने फैसले को बदलने पर मजबूर होना पड़ा।

मोहम्मद सिराज पर जुर्माना संभव

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जुर्माना लग सकता है। आचार सहिता अनुच्छेद 2.5 के तहत गेंदबाज की ओर से ऐसी भाषा, हरकतें या इशारे करना जो किसी बल्लेबाज को आउट होने के बाद अपमानित करे या जो उसके आक्रामक प्रतिक्रिया को उकसा को मजबूर करे तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है, साथ ही डिमेरिट अंक भी दिया जा सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड के बल्लेबाज को आंखें दिखाई, टकराया कंधा.. सिराज का आक्रामक जश्न कहीं पड़ ना जाए भारी

ट्रेंडिंग वीडियो