दरअसल, भारतीय टीम पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर इंग्लैंड पर बढ़त बनाने का दबाव है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे दिन जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उनकी बॉडी लैग्वेज बदली हुई नजर आई। इसका असर भी मैदान पर दिखा। भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन की शुरुआत से ही आक्रामक गेंदबाजी की और अंग्रेजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी के छठे ओवर में ही बेन डकेट का विकेट दिला दिया। इस ओवर में मोहम्मद सिराज की 5वीं गेंद पर बेन डकेट ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छा नहीं रहा। नतीजन गेंद मिड-ऑन की तरफ गई जहां पहले से ही मौजूद जसप्रीत बुमराह ने आसान कैच लपक लिया।
मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट का जिस तरह से विकेट लिया, वह देखने लायक था। मोहम्मद सिराज ने ना सिर्फ इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को घूरा, बल्कि वह बेहद करीब आ गए, इसके कारण दोनों खिलाड़ियों के कंधे आपस में टकराए। दोनों खिलाड़ियों के बीच नोंकझोक हुई। इसके बाद अंपायर ने मोहम्मद सिराज से बातचीत करते हुए दिखे। अंपायर ने सिराज को वार्निंग दी। मोहम्मद सिराज के आक्रामक अंदाज का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट के बाद ओली पोप को पवेलियन की राह दिखाई, हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार नहीं दिया था। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कप्तान शुभमन गिल से रिव्यू का अनुरोध किया। रिप्ले में साफ तौर पर दिखाई पड़ा कि गेंद विकेट को हिट करती। ऐसे में मैदानी अंपायर को अपने फैसले को बदलने पर मजबूर होना पड़ा।
मोहम्मद सिराज पर जुर्माना संभव
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर जुर्माना लग सकता है। आचार सहिता अनुच्छेद 2.5 के तहत गेंदबाज की ओर से ऐसी भाषा, हरकतें या इशारे करना जो किसी बल्लेबाज को आउट होने के बाद अपमानित करे या जो उसके आक्रामक प्रतिक्रिया को उकसा को मजबूर करे तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है, साथ ही डिमेरिट अंक भी दिया जा सकता है।