scriptNIA के वॉन्टेड बदमाश समेत 8 भारतीय मूल के लोग अमेरिका में गिरफ्तार | NIA 's wanted criminal arrested in America alongside 7 other indian origin people | Patrika News
विदेश

NIA के वॉन्टेड बदमाश समेत 8 भारतीय मूल के लोग अमेरिका में गिरफ्तार

अपहरण और यातना से जुड़े एक गिरोह से संबंध के चलते भारतीय मूल के 8 व्यक्ति अमेरिका में गिरफ्तार किए गए। इन लोगों में एनआईए द्वारा वॉन्टेड एक बदमाश भी शामिल है।

भारतJul 13, 2025 / 04:12 pm

Himadri Joshi

National Investigation Agency

National Investigation Agency ( photo – प्रतिकात्मक फोटो )

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) द्वारा वॉन्टेड एक व्यक्ति समेत आठ भारतीय मूल के लोगों को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। रविवार को अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन लोगों को अपहरण और यातना से जुड़े एक गिरोह से संबंध होने के चलते गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए इन लोगों में पंजाब का जाना-माना गैंगस्टर नवजोत सिंह बाटाला भी शामिल है। बाटाला का संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन से है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बाटाला पर एनआईए ने मुकदमा दर्ज किया है।

15,000 डॉलर से ज्यादा नकद मिला

कैलिफोर्निया के सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक बयान के अनुसार, FBI SWAT, स्टॉकटन पुलिस विभाग SWAT और स्थानीय शेरिफ कार्यालय समेत कई कानून प्रवर्तन टीमों ने 11 जुलाई को एक जांच के सिलसिले में पांच जगहों पर एक साथ तलाशी ली थी। छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने पांच हैंडगन बरामद किए जिसमें से एक पूरी तरह से स्वचालित ग्लॉक था। इसके अलावा एक असॉल्ट राइफल, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, ज़्यादा क्षमता वाली मैगज़ीन और 15,000 डॉलर से ज़्यादा नकद राशि भी छापेमारी में जब्त की गई।

इन लोगों पर लगे कई गंभीर आरोप

पकड़े गए संदिग्धों की पहचान दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह के रूप में की गई है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये सभी लोग एक बड़े गैंगस्टर-आतंकवादी समूह का हिस्सा हैं। इन लोगों पर कई गंभीर आपराधिक आरोप लगे हुए है। इसमें अपहरण, यातना, साजिश, झूठी कैद और गवाह को डराने जैसे कई आरोप शामिल है। इसके अलावा इन लोगों पर हथियारों से जुड़े भी कई उल्लंघन आरोप लगे है। इसमें मशीन गन रखने, अवैध असॉल्ट वेपन रखने, उच्च क्षमता वाली मैगज़ीन (गोली रखने वाला डिब्बा) बनाने और गैर-पंजीकृत हथियार रखने जैसे कई आरोप है।

समर हीट अभियान के तहत किया गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, यह आठों संदिग्ध गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसे थे। इन पर अमेरिका और भारत दोनों देशों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इन संदिग्धों को एफबीआई के समर हीट अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह एक देशव्यापी पहल है जिसका मकसद हिंसक अपराधियों और गैंग के सदस्यों को पकड़ना है।

Hindi News / World / NIA के वॉन्टेड बदमाश समेत 8 भारतीय मूल के लोग अमेरिका में गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो