scriptइज़रायली सेना की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स में 30 फिलिस्तीनियों की मौत, शवों के हुए टुकड़ें-टुकड़ें | Israeli air strikes killed 30 Palestinians in Gaza | Patrika News
विदेश

इज़रायली सेना की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स में 30 फिलिस्तीनियों की मौत, शवों के हुए टुकड़ें-टुकड़ें

Israel-Hamas War: गाज़ा में इज़रायली सेना ने एक बार फिर एयरस्ट्राइक्स करते हुए तबाही मचा दी है।

भारतJul 29, 2025 / 03:06 pm

Tanay Mishra

Israel air strikes in Gaza

Israel air strikes in Gaza (Photo – Washington Post)

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना अगले आदेश तक गाज़ा में घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जंग पर रणनीतिक रोक लगाएगी। ऐसे में इस दौरान इज़रायली सेना कोई भी हमले नहीं करेगी जिससे लोगों को भोजन, दवाएं समेत अन्य मानवीय सहायता की सप्लाई मिल सके। हालांकि अभी तक दोनों इज़रायल और हमास के बीच युद्ध-विराम नहीं हुआ है और रणनीतिक रोक के समय के अलावा इज़रायली सेना अभी भी गाज़ा में हमले कर रही है। आज एक बार फिर इज़रायल ने गाज़ा में ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स की है।

शरणार्थी कैंप में घरों पर की एयरस्ट्राइक्स

इज़रायली सेना ने आज, मंगलवार, 29 जुलाई को अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर में आवासीय घरों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक्स की। इससे हाहाकार मच गया।


30 फिलिस्तीनियों की मौत

गाज़ा में अल-नुसेरात शरणार्थी शिविर में आवासीय घरों पर इज़रायल की एयरस्ट्राइक्स में 30 फिलिस्तीनी मारे गए। एक लोकल अस्पताल ने इस बारे में जानकारी दी। मरने वालों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे थे।

शवों के हुए टुकड़ें-टुकड़ें

लोकल अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि पीड़ितों के शवों के टुकड़ें-टुकड़ें हो गए। ऐसा इज़रायली हवाई हमलों की वजह से हुआ।


Hindi News / World / इज़रायली सेना की ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक्स में 30 फिलिस्तीनियों की मौत, शवों के हुए टुकड़ें-टुकड़ें

ट्रेंडिंग वीडियो