scriptआसमान से आई बुरी खबर: कनाडा विमान हादसे में भारतीय युवक की दर्दनाक मौत,जानिए कैसे हुई दुर्घटना | indian-citizen-dies-in-canada-small-plane-crash-deer-lake-airport-newfoundland-gautam-santosh-piper-navajo-survey-aircraft-latest-news | Patrika News
विदेश

आसमान से आई बुरी खबर: कनाडा विमान हादसे में भारतीय युवक की दर्दनाक मौत,जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Indian Citizen Dies in Canada Plane Crash : कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में एक छोटा सर्वेक्षण विमान क्रैश हो गया जिसमें भारतीय नागरिक गौतम संतोष की मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने पुष्टि करते हुए परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया है।

भारतJul 29, 2025 / 04:13 pm

M I Zahir

Indian Citizen gautam-santosh Dies in Canada Plane Crash

कनाडा में विमान दुर्घटनाग्रस्त। (फोटो: IANS.)

Indian Citizen Dies in Canada Plane Crash: कनाडा के न्यूफाउंडलैंड में 26 जुलाई की शाम एक छोटा विमान डियर लेक एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में भारतीय नागरिक(Canada plane crash Indian citizen) गौतम संतोष की जान चली गई। पाइपर पीए-31 नवाजो ट्विन इंजन विमान न्यूफाउंडलैंड के डियर लेक हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह एक सर्वेक्षण विमान था और इसमें केवल दो लोग सवार थे। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने पुष्टि की कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। भारतवंशी नागरिक (indian man dies Newfoundland crash) गौतम संतोष (Gautam Santosh), मूल रूप से केरल के रहने वाले थे और ब्रिटिश कोलंबिया की किसिक एरियल सर्वे इंक में बतौर कर्मचारी कार्यरत थे। वह विमान में सवार दो लोगों में से एक थे। कंपनी कनाडा में जियोस्पेशियल और एरियल सर्वेक्षण करती है।

भारतीय मिशन की संवेदना और सहयोग

टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हादसे की पुष्टि करते हुए संतोष के परिवार को पूरी सहायता देने की बात कही है।महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर कहा, “हम उनके परिवार के साथ इस कठिन घड़ी में खड़े हैं।”

कंपनी की प्रतिक्रिया

एंड्रयू नेस्मिथ, जो किसिक सर्वे कंपनी के मालिक हैं, उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वे इस हादसे से स्तब्ध हैं। उन्होंने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी हर संभव मदद करेगी।

हादसे की जांच जारी

विमान दुर्घटना की जांच कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्टों में किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अब तक कारण की पुष्टि नहीं हुई है।

एयर सर्वे कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए

भारतीय सोशल मीडिया पर लोगों ने शोक जताया और एयर सर्वे कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। केरल में मृतक के परिजनों ने सरकार से शव को जल्दी भारत लाने की अपील की।

रिपोर्ट आने के बाद वजह सामने आएगी

टीएसबी की जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे की असली वजह सामने आएगी। भारतीय दूतावास शव को भारत भेजने की प्रक्रिया में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।

छोटे विमानों की सुरक्षा पर उठे सवाल

बहरहाल एयर सर्वेक्षण करने वाले छोटे विमानों की सुरक्षा पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। कमर्शियल सर्वे के लिए इस्तेमाल होने वाले विमानों की नियमित जांच और पायलट ट्रेनिंग पर चर्चा तेज हो सकती है।

Hindi News / World / आसमान से आई बुरी खबर: कनाडा विमान हादसे में भारतीय युवक की दर्दनाक मौत,जानिए कैसे हुई दुर्घटना

ट्रेंडिंग वीडियो