भारतीय मिशन की संवेदना और सहयोग
टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हादसे की पुष्टि करते हुए संतोष के परिवार को पूरी सहायता देने की बात कही है।महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर कहा, “हम उनके परिवार के साथ इस कठिन घड़ी में खड़े हैं।”
कंपनी की प्रतिक्रिया
एंड्रयू नेस्मिथ, जो किसिक सर्वे कंपनी के मालिक हैं, उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वे इस हादसे से स्तब्ध हैं। उन्होंने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी हर संभव मदद करेगी।
हादसे की जांच जारी
विमान दुर्घटना की जांच कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड (TSB) द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्टों में किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अब तक कारण की पुष्टि नहीं हुई है।
एयर सर्वे कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए
भारतीय सोशल मीडिया पर लोगों ने शोक जताया और एयर सर्वे कंपनियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। केरल में मृतक के परिजनों ने सरकार से शव को जल्दी भारत लाने की अपील की।
रिपोर्ट आने के बाद वजह सामने आएगी
टीएसबी की जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे की असली वजह सामने आएगी। भारतीय दूतावास शव को भारत भेजने की प्रक्रिया में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।
छोटे विमानों की सुरक्षा पर उठे सवाल
बहरहाल एयर सर्वेक्षण करने वाले छोटे विमानों की सुरक्षा पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। कमर्शियल सर्वे के लिए इस्तेमाल होने वाले विमानों की नियमित जांच और पायलट ट्रेनिंग पर चर्चा तेज हो सकती है।