scriptतारे के पास मिली जमी बर्फ, जगी धरती से बाहर जीवन होने की उम्मीदें | Crystalline Water Ice found near a star, gives hopes of life outside earth | Patrika News
विदेश

तारे के पास मिली जमी बर्फ, जगी धरती से बाहर जीवन होने की उम्मीदें

NASA Discovery: नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के ज़रिए ऐतिहासिक खोज की है। क्या है यह खोज? आइए जानते हैं।

भारतMay 19, 2025 / 09:28 am

Tanay Mishra

Crystalline Water Ice

Crystalline Water Ice (Photo – NASA)

अमेरिका (United States Of America) का स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन नासा (NASA) समय-समय पर अंतरिक्ष से जुड़ी अलग-अलग खोज करता है, नई-नई जानकारियाँ देता है। अब नासा ने इसी तरह की एक नई खोज की है और उसका सबूत भी दिया है। नासा ने दूरस्थ तारा-प्रणाली में जमे हुए पानी की क्रिस्टल क्लियर परत (बर्फ जैसी चीज़) का पता लगाया है और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के ज़रिए इसका साफ सबूत पेश किया है। अब तक वैज्ञानिकों ने पानी की बर्फ को हमारे सौरमंडल में ही पाया था यानी चंद्रमा, मंगल या फिर शनि की रिंग्स और काइपर बेल्ट जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में। यह नासा की नई खोज है।

कितनी दूर है यह तारा?

रिसर्च के अनुसार यह पहली बार है जब किसी अन्य तारे की परिक्रमा करती बर्फ की ठोस परत का पुख्ता प्रमाण मिला है। एचडी 181327 नामक यह तारा हमसे 155 प्रकाशवर्ष दूर है और लगभग 23 मिलियन साल पुराना है। अगर ब्रह्मांडीय पैमानों पर देखा जाए तो यह तारा अभी किशोर अवस्था में है।

तारे से दूर, ठंड में जमा है जीवन का बीज!

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के ज़रिए जो खोज की गई है, वो एचडी 181327 के चारों ओर मौजूद मलबे की डिस्क में है, जो बहुत कुछ हमारे काइपर बेल्ट जैसी है। डिस्क के सबसे ठंडे क्षेत्रों में बर्फ का प्रतिशत 8% तक पाया गया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इन क्षेत्रों में बर्फ बनने की गति उसकी क्षति से थोड़ी तेज़ है यानी कि यहाँ बर्फ टिक रही है।


यह भी पढ़ें

“भारत ने कर दिया हमला, मुझे तड़के सुबह 2:30 बजे आया आर्मी चीफ का फोन”, पाकिस्तानी पीएम का बड़ा खुलासा



टक्करें, जो बर्फ बनाती हैं

रिसर्च का नेतृत्व कर रहे चेन शी के अनुसार यह सिस्टम बहुत सक्रिय है। बर्फीली चट्टानों में लगातार टक्कर होती है, जिससे सूक्ष्म बर्फ के कण निकलते हैं और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप उन्हें साफ-साफ पकड़ सकता है। यह क्रिस्टलीय बर्फ वैसी ही है जैसी शनि के छल्लों और बाहरी सौरमंडलीय पिंडों में पाई जाती है।

ब्रह्मांडीय नक्शे पर सौरमंडल की परछाई

यह महज संयोग नहीं हो सकता कि जिस तरह हमारे सौरमंडल में बाहरी ठंडी जगहों पर बर्फ मिलती है, वैसा ही पैटर्न अब दूसरे तारा-तंत्र में भी सामने आ रहा है। इसका अर्थ यह हो सकता है कि ग्रहों की रचना और पानी की मौजूदगी का क्रम ब्रह्मांड में एक समान सिद्धांतों के तहत चलता है।

आगे की खोज की खुली राह

एचडी 181327 अब सिर्फ एक तारा नहीं, बल्कि ब्रह्मांड में हमारी तरह के सिस्टम की संभावित झलक है। एक ऐसा आईना है जो यह दिखा रहा है कि “हम अकेले नहीं हैं।” अब, जब जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने यह दरवाज़ा खोल ही दिया है तो वैज्ञानिक अन्य तारा-तंत्रों में भी बर्फ की तलाश और तेज करेंगे। यह खोज न केवल खगोलशास्त्र की दिशा बदल सकती है, बल्कि यह भी बता सकती है कि जीवन के लिए जरूरी तत्व ब्रह्मांड में कैसे और कहां पनपते हैं।


यह भी पढ़ें

भारत से सबसे पहले मान्यता चाहता है बलूचिस्तान, जानिए ऐसा होने पर पाकिस्तान को कैसे लगेगा झटका



Hindi News / World / तारे के पास मिली जमी बर्फ, जगी धरती से बाहर जीवन होने की उम्मीदें

ट्रेंडिंग वीडियो