scriptअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को हुआ कैंसर, इलाज असंभव! ट्रंप ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना | Former US President Joe Biden diagnosed with prostate cancer, Donald Trump wishes him speedy recovery | Patrika News
विदेश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को हुआ कैंसर, इलाज असंभव! ट्रंप ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Biden Diagnosed With Cancer: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को कैंसर हो गया है। ऐसे में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

भारतMay 19, 2025 / 01:20 pm

Tanay Mishra

Joe Biden and Donald Trump

Joe Biden and Donald Trump (Photo – ANI)

अमेरिका (United States Of America) के पूर्व राष्ट्रपति को कैंसर हो गया है। हम बात कर रहे हैं जो बाइडन (Joe Biden) की, जिन्हें प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) हो गया है। उनकी यह बीमारी शुरुआती दौर में नहीं है, बल्कि कैंसर अब उनकी हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडन के मेडिकल टेस्ट से खुलासा हुआ है कि उन्हें स्टेज 4 प्रोस्टेट कैंसर है, जिसका अब इलाज संभव नहीं है। हालांकि इसे कुछ सालों तक कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका, 4 लोगों की मौत और 20 घायल



ट्रंप ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व राष्ट्रपति बाइडन भले ही राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन बाइडन के कैंसर की खबर मिलने पर ट्रंप ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेलानिया और मुझे जो बाइडन के मेडिकल डायग्नोसिस के बारे में सुनकर दुःख हुआ। हम जिल और उनके परिवार के अच्छे की कामना करते हैं और जो के जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

ओबामा-हैरिस समेत कई लोगों ने की बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना

बाइडन के अच्छे दोस्त और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने भी उनके जल्द और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की है। बाइडन के प्रशासन में उपराष्ट्रपति रही कमला हैरिस ने बाइडन को हिम्मतवाला बताते हुए उनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें

बलूचिस्तान की पाकिस्तान से आज़ादी की लड़ाई में इन नेताओं की अहम भूमिका, बन रहे हैं बलूचों की आवाज़

Hindi News / World / अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को हुआ कैंसर, इलाज असंभव! ट्रंप ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

ट्रेंडिंग वीडियो