scriptफ्रांस-यूके के बाद कनाडा ने भी लिया फिलिस्तीन को मान्यता देने का फैसला | Canada to recognize Palestinian state in September, like France and UK | Patrika News
विदेश

फ्रांस-यूके के बाद कनाडा ने भी लिया फिलिस्तीन को मान्यता देने का फैसला

फ्रांस और यूके के बाद अब एक और देश ने सितंबर में फिलिस्तीन को मान्यता देने का फैसला ले लिया है।

भारतJul 31, 2025 / 11:19 am

Tanay Mishra

Mark Carney

Mark Carney (Photo – ANI)

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग जारी है जिससे गाज़ा (Gaza) में घमासान मचा हुआ है। मध्यस्थों की कोशिशों और कई देशों की अपील के बावजूद भी इस जंग पर विराम नहीं लग रहा है। यूके (UK) के पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) और फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron), सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने का फैसला कर चुके हैं। अब एक अन्य देश ने भी ऐसा करने का फैसला लिया है।

कनाडा भी देगा फिलिस्तीन को मान्यता

फ्रांस और यूके के बाद अब कनाडा (Canada) ने भी सितंबर में फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने का फैसला लिया है। इस बात की घोषणा कनाडा के पीएम मार्क कार्नी (Mark Carney) ने की है।

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने किया फैसले का स्वागत

कनाडा के फिलिस्तीन को आधिकारिक रूप से मान्यता देने के इस फैसले का फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास (Mahmoud Abbas) ने स्वागत किया है। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है।

शर्तों पर आधारित होगा कनाडा का फैसला

फिलिस्तीन को मान्यता देने का कनाडा का फैसला कुछ शर्तों पर आधारित होगा। क्या होंगी कनाडा की शर्तें? आइए नज़र डालते हैं।

◙ 2026 में हमास के बिना फिलिस्तीन में पारदर्शी चुनाव
कनाडा चाहता है कि 2026 में फिलिस्तीन में चुनाव हो, लेकिन इसमें हमास की कोई भी दखलंदाज़ी न हो। ये चुनाव हमास के हस्तक्षेप के बिना होने चाहिए।

◙ फिलिस्तीनी क्षेत्रों का निरस्त्रीकरण
कनाडा ने यह शर्त भी रखी है कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों का निरस्त्रीकरण होना चाहिए। किसी के पास भी हथियार नहीं होने चाहिए, जिससे फिलिस्तीनी इलाकों में शांति बनी रहे।

◙ शासन में सुधार
कनाडा की अन्य शर्त है कि फिलिस्तीन के शासन में सुधार होना चाहिए। इसके लिए ज़रूरी है कि हमास की इसमें कोई भी दखलंदाज़ी न हो।


इस फैसले का इज़रायल पर कैसे पड़ेगा असर?

फ्रांस और यूके के बाद अब कनाडा के फिलिस्तीन को आधिकारिक मान्यता देने का असर इज़रायल पर भी पड़ सकता है। G7 के तीन देशों का संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान फिलिस्तीन को मान्यता देने से इज़रायल पर युद्ध रोकने का दबाव बनेगा।

Hindi News / World / फ्रांस-यूके के बाद कनाडा ने भी लिया फिलिस्तीन को मान्यता देने का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो