scriptएक और सौगात…इस जिले में बनेगीं 12 नई सड़कें, मिली मंजूरी | mp news 12 roads will be built in Vidisha district with 20 crores | Patrika News
विदिशा

एक और सौगात…इस जिले में बनेगीं 12 नई सड़कें, मिली मंजूरी

mp news: 12 नई सड़कों के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए 20 करोड़ रूपये…।

विदिशाJul 25, 2025 / 07:17 pm

Shailendra Sharma

road

12 roads will be built in Vidisha district with 20 crores (source-file)

mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों की जनजातियों बस्तियों के लिए क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी के प्रयासों से प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत करीब 20 करोड़ रुपए की विभिन्न सड़कें स्वीकृत हुई हैं। विधायक ने बताया कि जनजातीय समाज के उत्थान और विकास के लिए सबसे मुख्य कड़ी है परिवहन की सुविधा इसलिए लिए 12 सड़कें विभिन्न ग्रामों में स्वीकृत हुई हैं, जिनके निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होंगे।

इन गांवों तक बनेगीं सड़कें

जानकारी के मुताबिक मुर्जजानगर से महोली उदयपुर मार्ग, नहारिया से खोंगरा मार्ग, पधार से खजूरी सेहरिया बस्ती मार्ग, अजीजपुर भेडरू से आकाडोडा जनजातीय बस्ती मार्ग, गुलाबगंज रोड से परसौरा जगीर मार्ग, सतपाड़ाकलां से सतपाडाकलां टपरा तक सड़क निर्माण, दैलबाडा से दैलवाडा जनजाति बस्ती तक सड़क निर्माण कार्य, गमाखर से गमोलीखेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य सहित कई अन्य सड़कों को स्वीकृति मिली है।

विधायक ने इशारों में बोला हमला..

विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनजातीय समाज के उत्थान पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण उनकी गिनती सबसे पिछड़ी समाजों में होती रही 70 वर्षों में न तो उन्हें कोई सुविधाएं मिली न ही उनके जीवन स्तर को सुधारने और समाज से जोड़ने के लिए कोई प्रयास हुए बल्कि उन्हें समाज से काट कर उन्हें एक अलग बस्ती में बसा दिया। भाजपा का मुख्य उद्देश्य है, समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का विकास जिसे हम जमीनी स्तर पर सार्थक भी कर रहे हैं।

Hindi News / Vidisha / एक और सौगात…इस जिले में बनेगीं 12 नई सड़कें, मिली मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो