scriptUP Weather: बारिश-आंधी के बाद एक बार फिर सितम ढाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट | UP Weather: After rain and storm, heat will once again wreak havoc, Meteorological Department has issued a heatwave alert | Patrika News
वाराणसी

UP Weather: बारिश-आंधी के बाद एक बार फिर सितम ढाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

UP Weather: पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर तेज हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति चित्रकूट में 44 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई।

वाराणसीApr 20, 2025 / 08:37 pm

Prateek Pandey

UP Weather
UP Weather: शनिवार को राज्य के कुछ मण्डलों जैसे बरेली, आगरा और मेरठ में दिन के तापमान में गिरावट देखी गई। वहीं अन्य मण्डलों में तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ।

बांदा सबसे गर्म, 43.0 डिग्री पहुंचा तापमान

गोरखपुर, अयोध्या और बरेली मण्डलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी कम रहा, जबकि वाराणसी, लखनऊ और मेरठ में यह सामान्य से कुछ कम दर्ज किया गया। शेष हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य ही बना रहा। इस अवधि में बांदा सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कैसा रहेगा यूपी का मौसम?

रात्रि के तापमान में भी काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। बरेली, अयोध्या, लखनऊ और मुरादाबाद मण्डलों में तापमान में विशेष रूप से बढ़ोतरी हुई। कानपुर मंडल में रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा, जबकि मुरादाबाद और मेरठ में यह सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। अयोध्या मंडल में रात्रि का तापमान सामान्य के आसपास रहा। राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

‘काश! लड़कों के लिए भी कानून होता…’, मोहित यादव ने फांसी लगाने से पहले वीडियो बना बयां किया दर्द

प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है। बढ़ती गर्मी से अब प्रदेश में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभान ने इन जिलों में हीट वेव चलने की अलर्ट जारी किया है-

मुख्यमंत्री के निर्देश

इस बीच, आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सजग रहने और तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए। अगर किसी की जान या मवेशियों की हानि हुई है, तो उन्हें तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों का उचित इलाज कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि फसलों के नुकसान का सर्वे करके उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। जलभराव की स्थिति में त्वरित जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Hindi News / Varanasi / UP Weather: बारिश-आंधी के बाद एक बार फिर सितम ढाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो