जिला चिकित्सालय एवं करकेली ब्लॉक के लिए प्रत्येक गुरुवार को, सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौरोजाबाद एवं प्रत्येक शनिवार को चंदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्विस गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। महिला नसबंदी एवं पुरुष नसबंदी के लिए हितग्राहियों को सहमति के आधार पर निर्धारित दिवस पर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। जिला परिवार कल्याण कार्यक्रम अधिकारी ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त गतिविधि को संपादित करने माइक्रो प्लान तैयार करें एवं मासिक कैलेंडर के साथ साप्ताहिक कैंप कैलेंडर तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि महिला नसबंदी के लिए विकासखंड एवं संस्था स्तर पर कुल प्रसव के विपरीत 30 प्रतिशत स्थाई साधन पीपी आईयूसीडी लक्ष्य अनुरूप पूर्ण किया जाना है। अन्य 70 प्रतिशत में से 40 प्रतिशत अंतरा इंजेक्शन का लक्ष्य पूर्ण किया जाना है। इसके लिए कार्य योजना के साथ-साथ संस्था स्तर पर प्लान अनुसार साप्ताहिक मॉनिटरिंग एवं माइक्रो प्लान सेक्टर सुपरवाइजर के माध्यम से नियमित लिया जाए एवं सेक्टर बैठक में एजेंडा बनाकर इसकी समीक्षा की जाए।
डॉ एस बी चौधरी ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण एवं टीएफआर व मातृ मृत्यु शिशु मृत्यु को कम करने संस्थागत प्रसव, बच्चों में अंतर रखने स्थाई एवं स्थाई साधनों को अपनाना जरूरी है। उन्होंने महिला नसबंदी के साथ ही साथ पुरुष नसबंदी पर भी कार्य करने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया। अंतरा इंजेक्शन की फॉलो अप पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
ब्लॉक स्तर पर दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह 9 व 25 तारीख को गर्भवती माता की जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समस्त गर्भवती माता एवं उच्च जोखिम गर्भवती माता को अतिरिक्त फॉलोअप दिए जाने निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर वीके जैन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को स्पॉट चेक सर्वे के लिए ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने पर चर्चा की गई। 2 जुलाई को मानपुर विकासखंड, 3 जुलाई को करकेली विकासखंड व 4 जुलाई को पाली विकासखंड में स्पॉट चेक सर्वे एरिया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सहयोगिनी एवं एएनएम को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड पाली डॉ वी के जैन, विकासखंड मानपुर से डॉक्टर एन पी जैसल एवं बी ई ई शंकर काले, पाली विकासखंड से रामसनेही विश्वकर्मा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक भानु विश्वकर्मा, विकासखंड कम्युनिटी मोबिलाइज राजेंद्र वर्मा एवं नर्सिंग अधिकारी उपस्थित रहे।