scriptएमपी के इस जिले में रविवार की छुट्टी निरस्त, 11 अगस्त तक सोमवार को रहेगा अवकाश | Sunday holiday cancelled in Ujjain district of MP | Patrika News
उज्जैन

एमपी के इस जिले में रविवार की छुट्टी निरस्त, 11 अगस्त तक सोमवार को रहेगा अवकाश

Sunday holiday cancelled in Ujjain- एमपी के एक जिले में अब रविवार की छुट्टी नहीं रहेगी। इस दिन स्कूल खुलेंगे। यहां रविवार की बजाए सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है यानि इस दिन स्कूल बंद रहेंगे।

उज्जैनJun 30, 2025 / 07:48 pm

deepak deewan

Sunday holiday cancelled in Ujjain district of MP

Sunday holiday cancelled in Ujjain district of MP- image patrika.com

Sunday holiday cancelled in Ujjain- एमपी के एक जिले के प्रमुख शहर में अब रविवार की छुट्टी नहीं रहेगी। इस दिन स्कूल खुलेंगे। यहां रविवार की बजाए सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है यानि इस दिन स्कूल बंद रहेंगे। उज्जैन में जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है जोकि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। महाकाल की सवारी को ध्यान में रखकर लिया गया यह फैसला 11 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। सवारी वाले दिन उज्जैन में लाखों भक्त आते हैं जिनकी भीड़ में स्कूलों की बस फंस जाती है। इससे बच्चे और उनके परिजन परेशान हो जाते हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन ने रविवार के स्थान पर सवारी वाले दिन यानि सोमवार को अवकाश की घोषणा की है। शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द ही ऑर्डर जारी करेगा।
उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार को खुलेंगे जबकि सोमवार को बंद रहेंगे। पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में यह प्रावधान लागू होगा। उज्जैन के कलेक्टर रोशन सिंह के अनुसार नई व्यवस्था में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी और चिंता समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा

यह भी पढ़ें

पहले ही हो जाती हत्या, सोनम के भाई गोविंद ने राजा को बचा लिया, मां का बड़ा खुलासा

इस बार महाकाल की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। 11 जुलाई से सावन माह प्रारंभ होगा जबकि महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी। जिला प्रशासन ने महाकाल की 5 सवारियों के दिन सोमवार को स्कूलों का अवकाश रखने का निर्णय लिया है। इसकी बजाय रविवार को स्कूल लगाए जाएंगे।

इन 5 सवारियों के दिन बंद रहेंगे स्कूल

सावन माह में महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को, दूसरी सवारी 21 जुलाई को, तीसरी सवारी 28 जुलाई को, चौथी सवारी 4 अगस्त को निकाली जाएगी। इसी तरह भादौ मास में महाकाल की पांचवीं सवारी 11 अगस्त को रहेगी। इन पांचों सवारियों के दिन यानि सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। छटवीं सवारी 8 अगस्त को निकलेगी जिस दिन स्थानीय अवकाश घोषित है।

Hindi News / Ujjain / एमपी के इस जिले में रविवार की छुट्टी निरस्त, 11 अगस्त तक सोमवार को रहेगा अवकाश

ट्रेंडिंग वीडियो