उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 14 जुलाई से 11 अगस्त तक रविवार को खुलेंगे जबकि सोमवार को बंद रहेंगे। पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों में यह प्रावधान लागू होगा। उज्जैन के कलेक्टर रोशन सिंह के अनुसार नई व्यवस्था में स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों की परेशानी और चिंता समाप्त हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : सोनम का जीते जी हरिद्वार में करना होगा पिंडदान, भाई गोविंद रघुवंशी की बड़ी अग्निपरीक्षा इस बार महाकाल की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। 11 जुलाई से सावन माह प्रारंभ होगा जबकि महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी। जिला प्रशासन ने महाकाल की 5 सवारियों के दिन सोमवार को स्कूलों का अवकाश रखने का निर्णय लिया है। इसकी बजाय रविवार को स्कूल लगाए जाएंगे।
इन 5 सवारियों के दिन बंद रहेंगे स्कूल
सावन माह में महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई को, दूसरी सवारी 21 जुलाई को, तीसरी सवारी 28 जुलाई को, चौथी सवारी 4 अगस्त को निकाली जाएगी। इसी तरह भादौ मास में महाकाल की पांचवीं सवारी 11 अगस्त को रहेगी। इन पांचों सवारियों के दिन यानि सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। छटवीं सवारी 8 अगस्त को निकलेगी जिस दिन स्थानीय अवकाश घोषित है।