अलग तरह का होगा भारत का बंकरतोड़ बम
अमेरिका ने ईरान पर बंकरतोड़ बम बी2 स्टील्थ बॉम्बर्स से बरसाए थे, लेकिन इसके विपरीत भारत का अपना बम अग्नि मिसाइल पर वारहेड के रूप में ले जाया जाएगा। भारत मिसाइल-आधारित डिलीवरी सिस्टम का विकल्प चुन रहा है। इससे लागत कम होगी और परिचालन आसान होगा। यह भी पढे़ं:
ट्रेन से सफर करना हुआ अब महंगा, तत्काल और कंफर्म टिकट पर ये रहा नया अपडेट अग्नि 5 मिसाइल का होगा इस्तेमाल
डीआरडीओ अग्नि-5 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आइसीबीएम) का संशोधित संस्करण विकसित कर रहा है जो पारंपरिक हथियार होगा और 7500 किलो भारी बंकर-बस्टर वारहेड ले जाने में सक्षम होगा। यह वारहेड विस्फोट से पहले 80 से 100 मीटर भूमिगत घुसकर मार करेगा। इन वारहेड्स की रेंज मूल अग्नि-5 की 5,000 किलोमीटर रेंज की तुलना में 2,500 किलोमीटर तक सीमित होने की उम्मीद है क्योंकि उनका वजन अधिक है। यह ध्वनि की रफ्तार से आठ से बीस गुना तेजी से हमला करेगी।
अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर साइट को किया तबाह
अमेरिका ने ईरान के नातांज, फोर्डो और इस्फहान जैसे तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला कर पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इस हमले में अमेरिका ने अपने सबसे घातक हथियारों में से एक – बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया। दावा है कि अमेरिका के B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमानों से करीब 13,600 किलोग्राम (करीब दो हाथियों जितना) वजनी बम गिराए गए।
बंकर बस्टर बम का असली नाम है – GBU-57A/B Massive Ordnance Penetrator (MOP)। इसका वजन करीब 30,000 पाउंड (लगभग 14 हजार किलोग्राम) होता है। इसमें 6 हजार पाउंड विस्फोटक भरा होता है। इसकी ताकत इतनी होती है कि यह 60 फीट मोटी कंक्रीट की दीवार को भेद सकता है और 200 फीट तक गहराई में जाकर धमाका कर सकता है।