scriptIMD ALERT: राजस्थान में तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट, बारिश और मेघगर्जन के साथ चलेगी आंधी | IMD ALERT: Meteorological Department Issued Big Alert Of Thunderstorm Occur With Rain And Thunder | Patrika News
उदयपुर

IMD ALERT: राजस्थान में तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट, बारिश और मेघगर्जन के साथ चलेगी आंधी

Rain Alert: उदयपुर, कोटा, भरतपुर जिले और आसपास के कुछ भागों में 25 मई तक दोपहर बाद कहीं कहीं मेघगर्जन, हल्की बरसात और आंधी चलने की संभावना है।

उदयपुरMay 20, 2025 / 09:56 am

Akshita Deora

उदयपुर में हुई जोरदार बरसात (फोटो: पत्रिका )

Rajasthan Weather Today: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सूर्यदेव की तपिश जारी है। कई शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर और पिलानी में सबसे अधिक तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। वहीं जयपुर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रहा। उधर उदयपुर शहर और झालावाड़ के कुछ हिस्सों में शाम को बारिश हुई।

इन 5 जिलों में अलर्ट जारी

उदयपुर, कोटा, भरतपुर जिले और आसपास के कुछ भागों में 25 मई तक दोपहर बाद कहीं कहीं मेघगर्जन, हल्की बरसात और आंधी चलने की संभावना है। आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर जिले और आसपास के कुछ भागों में हिट वेव का दौर चलेगा। जोधपुर, बीकानेर जिले और सीमावर्ती क्षेत्रों में 3-4 दिन तेज हवाएं चलेगी। बीकानेर जिले और आसपास के कुछ भागों में 20-21 मई को कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी भी चलने की संभावना है।

उदयपुर में ऐसा रहा मौसम

उदयपुर शहर सहित जिले में सोमवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम को तेज अंधड़ के साथ बरसात हुई। अंधड़ ने आधे घंटे में शहर की तस्वीर ही बदल दी। शहर में अनेक जगह खंभे-पेड़ गिरे, जिनसे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान बिजली लाइनों को पहुंचा, जिससे कई क्षेत्र रातभर अंधेरे में रहे। बरसात के कारण गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन अंधड़ ने आहत भी कर दिया।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 दिन से बदले मौसम का असर एक बार फिर देखने को मिला। पिछले दिनों हुई बरसात का दौर थमने के तीन दिन बाद ही सोमवार शाम अंधड़ के साथ तेज बरसात हुई। दोपहर करीब 3.30 बजे बरसात का क्रम शुरू हुआ, जो आधे घंटे तक चला। अंधड़ के दौरान 47 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चली। इस दौरान अनेक जगह पर टिन टप्पड़ उड़ गए, वहीं पेड़ धराशायी हो गए। अचानक बने हालात से गिरे पेड़-खंभों से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

Hindi News / Udaipur / IMD ALERT: राजस्थान में तेज बारिश के बाद मौसम विभाग ने 5 जिलों में जारी किया अलर्ट, बारिश और मेघगर्जन के साथ चलेगी आंधी

ट्रेंडिंग वीडियो