scriptBigg Boss 19: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी भी बनेंगे कंटेस्टेंट? जल्द शुरू होने वाला है शो | Bigg Boss 19 Makers approach Aniruddhacharya and Jaya Kishori narrator reject salman khan show | Patrika News
TV न्यूज

Bigg Boss 19: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी भी बनेंगे कंटेस्टेंट? जल्द शुरू होने वाला है शो

Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 का आगाज जल्द होने वाला है। उससे पहले घर का हिस्सा कौन बनेगा इसके नामों पर चर्चा तेज हो गई है। अब रिपोर्ट है कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी भी इस लिस्ट में शामिल हैं आइये जानते हैं इसमें कितनी सच्चाई है।

मुंबईJul 29, 2025 / 09:45 am

Priyanka Dagar

Bigg Boss 19 Makers approach Aniruddhacharya and Jaya Kishori

बिग बॉस 19 को इन दो स्टा्रस ने किया रिजेक्ट

Bigg Boss 19: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस अपना 19वां सीजन लेकर आ रहा है। घर में कौन-कौन सदस्य शामिल होंगे इसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हाल ही में खबर थी कि मर्डर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत शो में नजर आ सकती हैं, लेकिन उन्होंने इन सभी खबरों का खंडन कर दिया है। अब इसी बीच रिपोर्ट है कि बिग बॉस 19 के घर में इस बार कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी को भी लाने का मेकर्स ने प्लान बनाया था, आइये जानते हैं क्या ये दोनों कथावाचक कंटेस्टेंट बनकर शो में आएंगे या नहीं…

बिग बॉस 19 में कौन बनेगा घर का हिस्सा (Bigg Boss 19 Contestants Aniruddhacharya Jaya Kishori)

सलमान खान के शो‘बिग बॉस 19’ से जुड़े हर अपडेट को लेकर पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar अक्सर कई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ उन्होंने एक इस पोस्ट में जानकारी दी है। कि बिग बॉस 19 के लिए मशहूर कथावाचक जया किशोरी को अप्रोच किया गया था। साथ ही गुरु अनिरुद्धाचार्य जी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया था। सूत्रों का कहना है कि अनिरुद्धाचार्य जी ने फिर से शो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।

अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी ने किया ऑफर रिजेक्ट

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि जया किशोरी ने भी बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने से मना कर दिया है और दोनों ही सलमान खान के शो में नजर नहीं आएंगे। बता दें, सलमान खान के शो में लाने के लिए मेकर्स ने अब तक कई लोगों को अप्रोच किया है, जिनमें से कुछ नाम तो फाइनल बताए जा रहे हैं और कुछ के लिए कहा जा रहा है कि उन्होंने ऑफर रिजेक्ट कर दिए हैं।

बिग बॉस 19 कब होगा शुरू (Bigg Boss 19 premiere date)

बता दें कि रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर धीरे-धीरे जैसे-जैसे एक्‍साइटमेंट बढ़ रही हैं वहीं बताया जा रहा है कि इस बार कोई भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर या यूट्यूबर यहां नजर नहीं आएगा। बिग बॉस 19 अगस्त महीने की 30 तारीख से शुरू हो सकता है। कलर्स चैनल के साथ ही दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफार्म जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे, लेकिन यहां पर एक ट्विस्ट है, जी हां! दरअसल बिग बॉस पहले जियो हॉटस्टार पर आएगा और फिर 90 मिनट बाद कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा, यानी कि फ्रेश एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा।

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 19: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और जया किशोरी भी बनेंगे कंटेस्टेंट? जल्द शुरू होने वाला है शो

ट्रेंडिंग वीडियो