भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश से बढ़ा फ्लो
बीते सोमवार को भीलवाड़ा जिले में हुई मूसलाधार बारिश के कारण त्रिवेणी संगम में भी पानी का बहाव तेज हो गया है। दो दिन पहले जहां त्रिवेणी में बहाव 3 मीटर के आसपास रहा वहीं बीती शाम से यह बढ़कर 4.50 मीटर जा पहुंचा। जिसके चलते डेम से प्रति सैकंड 84 हजार क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया। मंगलवार सुबह पानी की निकासी घटकर 72 हजार क्यूसेक प्रति सैकंड कर दी गई है। मंगलवार सुबह डेम का जलस्तर 315.50 आरएल मीटर पर स्थिर है और पानी की अतिरिक्त आवक की निकासी हो रही है।डेम के खुले छह गेट से पानी की निकासी
बीसलपुर डेम स्थित कंट्रोल रूम के अनुसार मंगलवार सुबह डेम के गेट संख्या 8, 13 को 1-1 दो मीटर, 9 नंबर 12 मीटर 2- 2 मीटर और गेट संख्या 10 व 11 तीन-तीन मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव अब भी तेजी से हो रहा है। जिसके कारण डेम से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
बीसलपुर डेम अब तक 8 बार छलका
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 इस साल जुलाई में ही छलका डेम
