scriptएमपी में नरबलि..चबूतरे पर मिला कटा सिर, झंडा और नारियल-पूजा पाठ का सामान… | mp news narbali severed head flag and coconut-worship items found on platform | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी में नरबलि..चबूतरे पर मिला कटा सिर, झंडा और नारियल-पूजा पाठ का सामान…

mp news: सुबह लोगों ने जैसे ही गोड बाबा के स्थान पर चबूतरे पर रखा युवक का कटा सिर देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए….।

टीकमगढ़Jul 06, 2025 / 04:18 pm

Shailendra Sharma

tikamgarh

देवस्थान पर नरबलि से फैली सनसनी। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से नरबलि का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव की है जहां एक देव स्थान पर तंत्र मंत्र क्रिया के चलते पूजा पाठ कर एक युवक की गला रेत हत्या कर नरबलि दिए जाने का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह जब गांव के लोगों ने देव स्थान के पास चबूतरे पर युवक का कटा सिर रखा देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चबूतरे से कुछ दूरी पर धड़ भी पड़ा मिला है और पास ही झंडा व तंत्र-मंत्र की सामग्री भी मिली है।
police

नरबलि से फैली सनसनी..

विजयपुर गांव में एक देव स्थान है जिसे ग्रामीण गोड बाबा का स्थान मानते हैं। देव स्थान के पास से जब रविवार की सुबह जब लोग गुजर रहे थे तभी उनकी नजर देव बाबा के चबूतरे पर पड़ी तो वहां पर एक युवक का कटा हुआ सिर रखा हुआ था जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोगों ने हिम्मत जुटाकर थोड़े पास जाकर देखा तो पास ही धड़ पड़ा हुआ था और पूजा पाठ की सामग्री भी थी। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। संबंधित थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल देखकर तुरंत वरिष्ठ अधिकारी को सूचा दी जिसके बाद एसपी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे। जिस युवक की सिर काटकर नरबलि दी गई है वो गांव का ही रहने वाला है।
tikamgarh news

एक दिन पहले युवक के पिता की मौत..

मृतक की पहचान विजयपुर गांव के ही रहने वाले अखिलेश कुशवाहा उम्र 32 साल के तौर पर हुई है जो कि गांव के पास ही खेत में बने मकान में पिता भोला कुशवाहा, मां व दो छोटे भाईयों के साथ रहता था। उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर गोड बाबा का चबूतरा है। ग्रामीणों ने बताया कि अखिलेश की मौत से एक दिन पहले ही रात में उसके पिता की मौत हो गी थी। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और दो छोटे-छोटे भाई हैं इन सभी की जिम्मेदारी अखिलेश पर ही थी। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि विजयपुर गांव में ग्रामीणों के बताए अनुसार नरबलि देकर एक युवक की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी में नरबलि..चबूतरे पर मिला कटा सिर, झंडा और नारियल-पूजा पाठ का सामान…

ट्रेंडिंग वीडियो