एक बार फिर बनेगा दबाव क्षेत्र, होगी तगड़ी बारिश
कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके श्रीवास्तव ने एक बार फिर से जिले में भारी बारिश की संभावना (imd warning) जताई है। उनका कहना था कि 6 से 8 जुलाई के बीच में जिले में फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। ऐसे में जिले में मध्यम से भारी बारिश होगी। श्रीवास्तव का कहना था कि 8 जुलाई के बाद से मौसम साफ होना शुरु होगा और सावन के माह में ही लोगों को बारिश से राहत मिलेगी। इसके बाद लगभग एक पखवाड़ा तक मौसम साफ रहेगा। ऐसे में किसान अब बोवनी के लिए चिंतित है। अभी किसानों को लगभग 15 दिन तक बोवनी का समय न मिलने की भी संभावना बनी हुई है।
खेतों में भरा पानी
इस बार लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भरा है। ऐसे में पानी निकलने एवं खेतों को सूखने के लिए ही कम से कम 15 दिन का समय लगेगा और बोवनी का समय निकल जाएगा। हालांकि, बीच में यदि बारिश होती है तो इसकी भी संभावना कम है।
2008 के बाद देखी गई ऐसी बारिश
मौसम विभाग (weather update) की माने तो जिले में 2008 के बाद ऐसी बारिश देखने को मिली है। इसके पूर्व वर्ष 2006 में जून के माह में जिले में जमकर मानसून सक्रिय हुआ था और चार दिन लगातार हुई बारिश ने पूरे जिले को पानी-पानी कर दिया है। 2008 में 18 से 21 जून तक जिले में 603 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसमें 18 जून को 106 मिलीमीटर, 19 जून को सबसे अधिक 255 मिमी, 20 जून को 138 एवं 21 जून को 104 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।