scriptBihar Voter List अपडेट : जानें कैसे भर सकते हैं Bihar Enumeration form | Political parties are making all efforts to get Bihar Voter List updated, know how to fill Bihar Enumeration form | Patrika News
पटना

Bihar Voter List अपडेट : जानें कैसे भर सकते हैं Bihar Enumeration form

Bihar Voter Enumeration Form : बीजेपी, जदयू, राजद जैसी पार्टियों ने अपने करीब डेढ़ लाख बूथ लेवल एजेंटों को मैदान में उतार दिया है।

पटनाJul 08, 2025 / 06:17 pm

Ashish Deep

Bihar Election 2025

Bihar Election 2025 के लिए वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम चल रहा हैै। Patrika

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट अपडेट करने और नए मतदाताओं को शामिल करने के लिए Bihar Voter Enumeration अभियान 2025 शुरू किया है। अगर आप 18 साल के हो चुके हैं या आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो यह सही मौका है अपना नाम उसमें जुड़वाने का। इसके लिए फॉर्म 6 भरना होता है। इस बीच, 3 करोड़ से ज्यादा वोटर का नाम लिस्ट में चढ़वाने के लिए राजनीतिक दलों ने घोड़े खोल दिए हैं। बीजेपी, जदयू, राजद जैसी पार्टियों ने अपने करीब डेढ़ लाख बूथ लेवल एजेंटों को मैदान में उतार दिया है।
Bihar Voter Enumeration Form कैसे भरें – स्टेप बाई स्टेप गाइड

  1. फॉर्म कैसे मिलेगा
ऑनलाइन : https://www.nvsp.in या Voter Helpline App से फॉर्म 6 डाउनलोड करें या ऑनलाइन भरें। और ऑफलाइन के लिए नजदीकी BLO (Booth Level Officer) या पंचायत / नगरपालिका कार्यालय से फॉर्म ले सकते हैं।
  1. जरूरी दस्तावेज
  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि
  • पते का प्रमाण: बिजली बिल, राशन कार्ड, बैंक पासबुक आदि
  • जन्म तिथि का प्रमाण: 10वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र आदि
  1. फॉर्म भरने का तरीका
  • नाम और जन्म तिथि : स्पष्ट और सही दर्ज करें
  • लिंग और पता: जैसे आधार/सरकारी दस्तावेजों में हो, वैसा ही भरें
  • परिवार के वोटर: माता-पिता या पति/पत्नी का नाम जो वोटर लिस्ट में पहले से हो
  1. फॉर्म जमा करने का तरीका
ऑनलाइन : फॉर्म भरकर सबमिट करें, रसीद डाउनलोड करें या ऑफलाइन में भरे हुए फॉर्म को BLO को दें या मतदाता कार्यालय में जमा करें।
  1. स्टेट्स कैसे जानें
https://www.nvsp.in या Voter Helpline App से एप्लिकेशन स्टेटस चेक करें। इस प्रक्रिया के दौरान कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। गलत जानकारी देने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

Hindi News / Patna / Bihar Voter List अपडेट : जानें कैसे भर सकते हैं Bihar Enumeration form

ट्रेंडिंग वीडियो