Amrit Bharat Express Train का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लगभग बराबर या थोड़ा ज्यादा है। Patrika
मोदी सरकार ने बिहार को चुनाव से पहले 4 Amrit Bharat Express ट्रेनों की सौगात दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये 4 ट्रेनें जल्द ही ट्रैक पर दौड़ने लगेंगी। रेल मंत्री ने बताया कि पटना से दिल्ली के लिए रोजाना एक ट्रेन चलती है। दरभंगा से लखनऊ, मालदा से लखनऊ और सहरसा से अमृतसर के बीच हफ्ते में एक ट्रेन चलती है।
Amrit Bharat Express न केवल किफायती हैं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं से भी लैस हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून, 2024 को एक साथ 10 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी, जो देश के अलग-अलग हिस्सों को आपस में जोड़ती हैं। Amrit Bharat Express Train एक नॉन-एसी सुपरफास्ट ट्रेन है, जो सामान्य या स्लीपर श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाई गई। इन ट्रेनों का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्गीय यात्रियों को रेल यात्रा का तेज, सुरक्षित और बेहतर अनुभव देना है। ये ट्रेनें पारंपरिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों से तेज चलती हैं, लेकिन वंदे भारत जैसी महंगी ट्रेनों से सस्ती हैं।
कितना है Amrit Bharat Express Train का किराया?
Amrit Bharat Express Train का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लगभग बराबर या थोड़ा ज्यादा है। मसलन वाराणसी से दरभंगा जाने वाली ट्रेन में स्लीपर का किराया करीब 300 रुपये है, जबकि Non Reserve General Ticket 120 से 150 रुपये के बीच है। चूंकि ये सुपरफास्ट हैं, इसलिए इसमें मामूली सुपरफास्ट चार्ज भी जुड़ा होता है।
किस रूट पर चल रही हैं ट्रेनें?
अब तक 10 Amrit Bharat Express Train विभिन्न रूट पर चल रही हैं, जिनमें प्रमुख रूट हैं: 1- अयोध्या – दरभंगा 2- मालदा टाउन – बेंगलुरु
3- डेलीगुड़ा (ओडिशा) – पुणे 4- आनंद विहार टर्मिनल – मुरादाबाद 5- धनबाद – पटना 6- राजकोट – बनारस 7- गांधीनगर – कानपुर
तूफानी रफ्तार से बात करती हैं Amrit Bharat Express Train
Amrit Bharat Express Train के बारे में रेल मंत्रालय ने इन ट्रेनों को लंबी दूरी के लिए डिजाइन किया है, जिससे Tier II और Tier III शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। सभी कोच LHB डिजाइन पर आधारित हैं, जो तेज गति में भी स्थिर रहते हैं। कोच में LED लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, बेहतर सीटें, बायो टॉयलेट और डिजिटल डिस्प्ले लगे हैं। जनरल कोचों में भी वेंटिलेशन और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।
Hindi News / Patna / Bihar को 4 Amrit Bharat ट्रेनों की सौगात, जानिए क्या है रूट-फेयर और Time Table