scriptPM Kisan Yojana: पीएम मोदी क्या फिर बिहार से ही जारी करेंगे 20वीं किस्त? जानिए लेटेस्ट अपडेट | PM Kisan Yojana pm modi release pm kisan 20th installment from motihari bihar update | Patrika News
पटना

PM Kisan Yojana: पीएम मोदी क्या फिर बिहार से ही जारी करेंगे 20वीं किस्त? जानिए लेटेस्ट अपडेट

PM Kisan 20th Installment: पीएम मोदी का  18 जुलाई को बिहार दौरा प्रस्तावित हैं। पीएम फरवरी में बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 19वीं किस्त जारी किए थे। इसके कारण ही पीएम के प्रस्तावित बिहार दौरा को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि इस दफा मोतिहारी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त का पैसा पीएम मोदी ट्रांसफर कर सकते हैं।

पटनाJul 08, 2025 / 12:44 pm

Rajesh Kumar ojha

जुलाई में जारी हो सकती है PM किसान की 20वीं किस्त (Photo- X @nagendramodiji)

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आयेगा। किसान इसको लेकर प्रतिदिन आपस में चर्चा कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी का 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में प्रस्तावित दौरा से उनके उम्मीद जग गए हैं। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी भागलपुर की तरह ही इस दफा अपने प्रस्तावित मोतिहारी दौरे के क्रम में पीएम किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

भागलपुर से जारी हुआ था 19वीं किस्त

इससे पहले पीएम 24 फरवरी, 2025 को भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 19वीं किस्त ट्रांसफर किया था। पिछले महीने जून में पीएम मोदी बिहार के सीवान से ही पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का पैसा ट्रांसफर किया था। इसको लेकर अब यह उम्मीद किया जा रहा है कि चुनावी वर्ष में पीएम मोतिहारी से पीएम किसान सम्मान निधि का 20वीं किस्त ट्रांसफर कर सकते हैं।

कितना पैसा आयेगा

बिहार समेत पूरे देश के करोड़ों किसान पिछले कई दिनों से इसका इंतजार कर रहे हैं। वैसे किसानों के खाते में यह पैसा जून में ही आना था। लेकिन, किसी कारण से यह पैसा जून में नहीं आ पाया है। अब पीएम मोदी के बिहार दौरा को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि पीएम एक बार फिर से भागलपुर की तरह ही इस दफा मोतिहारी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 20 वीं किस्त ट्रासंफर कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। ऐसे में इस बार भी हर किस्त की तरह 2 हजार रुपये किसानों के बैंक खाते में आएंगे।

कब आयेगा पैसा ?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष तीन किस्तों में यह पैसा दिया जाता है। अभी तक कुल 19 किस्त जारी हो चुकी हैं। 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुआ था। इस हिसाब से किसानों को जून में ही यह राशि मिल जानी चाहिए थी। लेकिन जुलाई के 8 दिन गुजर जाने के बाद अब किसानों की बेसब्री बढ़ गई है। अब माना जा रहा है कि जुलाई में ये किस्त जारी हो सकती है। यही कारण है कि पीएम मोदी का 18 जुलाई को प्रस्तावित यात्रा से जोड़कर इसको देखा जा रहा है।

बिहार में कितने पात्र किसान

बिहार में 76 लाख 12 हजार 642 किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा पैसा आयेगा। लेकिन, जिन किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है। केंद्र सरकार बार-बार इसे करने के लिए कह रही है। जो लोग पीएम किसान सम्मान निधि के लिए आपने ई-केवाईसी नहीं कराया है वे तत्काल करा लें। इसके साथ ही अपना फार्म भी रजिस्ट्रेशन करा लें। जो ऐसा नहीं करायेंगे उनका पैसा रूक जायेगा। उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Hindi News / Patna / PM Kisan Yojana: पीएम मोदी क्या फिर बिहार से ही जारी करेंगे 20वीं किस्त? जानिए लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो