रास्ता काटकर कर रहे प्रयास
जंगल के बीच में फैली इस आग पर काबू पाने के लिए वन अमला रास्ता काट कर आग को रोकने का प्रयास कर रहा है। बताया जा रहा है कि जंगल में घने पेड़ होने से वहां पर फायर ब्रिगेड पहुंचना भी एक चुनौती बना हुआ है। ऐसे में वन विभाग के कर्मचारी ही अपनी स्तर पर भरसक प्रयास कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक शाम 8.30 बजे तक कर्मचारी ही प्रयास करने में जुटे हुए थे। इसके बाद भी आग बढ़ने पर विभाग फायर ब्रिगेड की मदद लेने की बात कह रहा था।
पेट्रोल का काम कर रहे सूखे पत्ते
इस पूरे जंगल में सागौन के पेड़ बहुतायत मात्रा में है। गर्मियों के दिनों में इसके पत्ते झड़ जाते है। इसके साथ ही अन्य पेड़ों के पत्ते भी झड़कर जंगल में पड़े हुए है और गर्मी के कारण सूखे बने हुए है। ऐसे में यह पत्ते ही आग को बढ़ाने में मददगार हो रहे है। इस आग में कुछ कमजोर और सूखे पेड़ भी जलकर आग को बढ़ा रहे है। आग की लपटे जमीन से लगभग दो फीट ऊपर तक आ रही है।
यह कहते हैं अधिकारी
आग को काबू पाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारी इस काम में जुटे हुए है। फायर ब्रिगेड को भी सूचना देकर मदद ली जा रही है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। आग से कितना एरिया प्रभावित हैए अभी इस बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है।. राजा राम परमारए वन मंडलाधिकारी, टीकमगढ़।