ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानू और अमेरिका के दिग्गज टेलर फ्रिट्ज ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर तीसरे दौर में जगह बना ली है। एम्मा राडुकानू ने चेक गणराज्य की पूर्व चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को हराकर विंबलडन चैंपियनशिप के महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। 82 मिनट तक चले मुकाबले में राडुकानू ने वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराया।
भारत•Jul 04, 2025 / 07:46 am•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Tennis News / Wimbledon 2025: नौरी ने टियाफो को हराया, सिएरा से हाकर बौल्टर हुए टूर्नामेंट से बाहर, राडुकानू और फ्रिट्ज तीसरे दौर में