scriptWimbledon 2025: नौरी ने टियाफो को हराया, सिएरा से हाकर बौल्टर हुए टूर्नामेंट से बाहर, राडुकानू और फ्रिट्ज तीसरे दौर में | Patrika News
Tennis News

Wimbledon 2025: नौरी ने टियाफो को हराया, सिएरा से हाकर बौल्टर हुए टूर्नामेंट से बाहर, राडुकानू और फ्रिट्ज तीसरे दौर में

ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानू और अमेरिका के दिग्गज टेलर फ्रिट्ज ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर तीसरे दौर में जगह बना ली है। एम्मा राडुकानू ने चेक गणराज्य की पूर्व चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को हराकर विंबलडन चैंपियनशिप के महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। 82 मिनट तक चले मुकाबले में राडुकानू ने वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराया।

भारतJul 04, 2025 / 07:46 am

Siddharth Rai

ब्रिटेन के स्टार कैमरून नौरी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में फ्रांसेस टियाफो को हराकर विंबलडन के तीसरे दौर में जगह बना ली है। ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी नौरी ने बुधवार को खेले गये मुकाबले में अमेरिका के टियाफो के खिलाफ 4-6, 6-4, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की और अब नौरी का अगला मुकाबला इटली के विश्व नंबर 73 मैटिया बेलुची से होगा।

संबंधित खबरें

वहीं महिला वर्ग में ब्रिटेन की कैटी बौल्टर को अर्जेंटीना की सोलाना सिएरा से 7-6 (9-7) 2-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। ब्रिटिश वाइल्डकार्ड बिली हैरिस विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी पुर्तगाल के नुनो बोर्जेस से 6-3, 6-4, 7-6 (9-7) से हार गए।

राडुकानू और फ्रिट्ज विंबलडन के तीसरे दौर में

ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी एम्मा राडुकानू और अमेरिका के दिग्गज टेलर फ्रिट्ज ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर तीसरे दौर में जगह बना ली है। एम्मा राडुकानू ने चेक गणराज्य की पूर्व चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को हराकर विंबलडन चैंपियनशिप के महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया। 82 मिनट तक चले मुकाबले में राडुकानू ने वोंद्रोसोवा को 6-3, 6-3 से हराया।
राडुकानू का अगले दौर में मुकाबला दुनिया की नंबर वन आर्यना सबालेंका से होगा। पांचवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने पांच सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में कनाडा के गैब्रियल डायलो को हराकर विंबलडन 2025 के अगले दौर में जगह बनाई। तीन घंटे और छह मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिका के फ्रिट्ज ने 3-6, 6-3, 7-6(0), 4-6, 6-3 से जीत दर्ज की। यह पिछले कुछ दिनों में उनकी लगातार दूसरी पांच सेट की जीत है।

Hindi News / Sports / Tennis News / Wimbledon 2025: नौरी ने टियाफो को हराया, सिएरा से हाकर बौल्टर हुए टूर्नामेंट से बाहर, राडुकानू और फ्रिट्ज तीसरे दौर में

ट्रेंडिंग वीडियो