Shubman Gill Eng vs Ind 2nd Test: शुभमन गिल के पास इस सीरीज में युवराज-गंभीर समेत कई दिग्गजों को छोड़ने का मौका, बस करना है ये काम
Shubman Gill, Eng vs Ind 2nd Test: भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते ही शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शतक के बाद उनके बल्ले से एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भी शतक आया है। अगर इस सीरीज में वह ऐसे कमाल करते रहे तो युवराज सिंह जैसे कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल। (फोटो सोर्स: एक्स@/BCCI)
ENG vs IND 2ndTest : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लीड्स टेस्ट में जहां उनके बल्ले से शतक आया था तो वहीं गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ा है। ये क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उनका 16वां शतक है। उनके शतक की बदौलत ही भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 310 रन है। इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं, अगर वह इस सीरीज में कुछ और शतक लगाने में सफल रहे तो युवराज सिंह जैसे कई दिग्गजों के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। आइये आपको बताते हैं कि कौन कौन से दिग्गजों के रिकॉर्ड पर गिल की नजर होगी।
शुभमन गिल के नाम अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 16 शतक हैं, जिनमें से 7 टेस्ट, 8 वनडे और एक टी20 में आया है। बर्मिंघम में अपने शतक के साथ भारतीय टेस्ट कप्तान ने सभी प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक लगाने वालों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों कप्तानों के नाम 16 शतक हैं।
एक्टिव प्लेयर्स की सूची में दूसरे पायदान पर शुभमन गिल
बता दें कि भारत के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची में शुभमन गिल 16वें पायदान पर हैं। वहीं, इस लिस्ट में टॉप पर भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 100 शतक हैं। वहीं, एक्टिव प्लेयर्स की सूची में भारतीय कप्तान दूसरे पायदान पर हैं। उनसे ऊपर 17 शतक के साथ केएल राहुल हैं। गिल को युवराज सिंह की बराबरी के लिए एक शतक और केएल राहुल की बराबरी करने के लिए दो शतक की जरूरत है।
Hindi News / Sports / Cricket News / Shubman Gill Eng vs Ind 2nd Test: शुभमन गिल के पास इस सीरीज में युवराज-गंभीर समेत कई दिग्गजों को छोड़ने का मौका, बस करना है ये काम