scriptWI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया से आज हिसाब चुकता करने उतरेगी वेस्टइंडीज, लेकिन बेहद डराने वाले हैं कंगारुओं के आंकड़े | west indies vs australia head to head test record | Patrika News
क्रिकेट

WI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया से आज हिसाब चुकता करने उतरेगी वेस्टइंडीज, लेकिन बेहद डराने वाले हैं कंगारुओं के आंकड़े

WI vs AUS 2nd Test Head to Head Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच आज गुरुवार 3 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी वेस्टइंडीज पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी। इससे पहले जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

भारतJul 03, 2025 / 12:30 pm

lokesh verma

WI vs AUS 2nd Test Head Record: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से दूसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। यह मैच ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम तीन मुकाबलों की इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है, ताकि सीरीज को बराबरी पर खत्‍म किया जा सके। लेकिन उसके लिए कंगारू टीम से पार पाना आसान नहीं होगा, क्‍योंकि स्‍टीव स्मिथ की भी इस मैच से वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बेहद मजबूत नजर आता है। आइये दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। 

ऑस्‍ट्रेलिया-वेस्‍टइंडीज के बीच 1930 में खेला गया था पहला टेस्‍ट 

ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच दिसंबर 1930 में पहली बार टेस्ट मैच खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज को इस टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत फरवरी 1931 में मिली थी। 1930 से लेकर आज तक दोनों देशों के बीच कुल 121 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 62 मैच जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज को अब तक महज 33 बार ही सफलता मिल सकी है। जबकि 25 मैच ड्रॉ रहे हैं तो एक टेस्‍ट टाई रहा है।

पिछले 10 में से 8 टेस्‍ट जीती ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों को देखें तो ऑस्ट्रेलिया ने आठ में जीत दर्ज की हैं, जबकि वेस्टइंडीज एक ही जीत नसीब हुई है। इस बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा। दोनों ही टीमें इस सीरीज के साथ अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

शुभमन गिल के पास युवराज-गंभीर समेत कई दिग्‍गजों को छोड़ने का मौका, बस करना है ये काम

पिछले मैच पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट को 159 रन से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 180 रन पर सिमट गई थी। इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने 59 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 190 रन बनाकर 10 रन की मामूली बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने अगली पारी में 310 रन बनाए और मेजबान टीम महज 141 रन पर ही समेट दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / WI vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया से आज हिसाब चुकता करने उतरेगी वेस्टइंडीज, लेकिन बेहद डराने वाले हैं कंगारुओं के आंकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो