scriptIND vs ENG day 2 Highlights: शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद आकाशदीप का कहर, इंग्लैंड ने मात्र 77 पर खोये तीन विकेट | India vs England Edgbaston test Day 2 highlights shubman Gill double century and akahsdeep wickets helped Ind | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG day 2 Highlights: शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद आकाशदीप का कहर, इंग्लैंड ने मात्र 77 पर खोये तीन विकेट

दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में तीन विकेट पर 77 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 510 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय ब्रूक 30 और रूट 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

भारतJul 04, 2025 / 07:02 am

Siddharth Rai

India vs England Edgbaston test Day 2 highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक की मदद से 587 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में आकाशदीप की कहर बरपाती गेंदबाजी से इंग्लैंड के तीन विकेट भी गिरा दिए।
हालांकि, हैरी ब्रूक और जो रूट ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को संभाला। दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में तीन विकेट पर 77 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 510 रन पीछे चल रही है। स्टंप्स के समय ब्रूक 30 और रूट 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
दूसरा दिन पूरी तरह गिल और भारत के नाम रहा। पहले 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के तीन अहम विकेट भी भारत ने चटका दिए। हालांकि दिन का खेल समाप्त होने तक हैरी ब्रूक और जो रूट के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई। तीसरे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के ऊपर निर्भर करेगा वहीं इंग्लैंड की टीम की उ्म्मीदें ब्रूक और रूट पर निर्भर करेंगी। स्टंप्स के समय रुट 18 और ब्रुक 30 रन पर नाबाद थे।
आकाश दीप ने अपने दूसरे ही ओवर में आज लगातर दो गेंदों पर पहले बन डकेट और फिर ऑली पोप को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर सिराज ने ज़ैक क्रॉली को पवेलियन लौटाया। तीनों ही बल्लेबाज़ स्लिप में लपके गए। हालांकि आज का दिन भारतीय.कप्तान शुभमन गिल के नाम रहा जिन्होंने 509 मिनट क्रीज पर रहकर 387 गेंदों का सामना किया और 269 रनों की पारी में 30 चौके और तीन छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा ने 89 और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया। गिल ने जडेजा के साथ 203 रनों की जबरदस्त साझेदारी की और फिर सुन्दर के साथ सातवें विकेट के लिए 144 रन जोड़े।
गिल को चायकाल के बाद जोश टंग ने पोप के हाथों कैच कराया। गिल टीम के 574 के स्कोर पर आउट हुए। भारत ने उसके बाद बचे दो विकेट 13 रन जोड़कर गंवा दिए और उसकी पारी 587 रन पर सिमट गयी। इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 167 रन पर तीन विकेट लिए जबकि क्रिस वोक्स और टंग ने दो-दो विकेट हासिल किये।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG day 2 Highlights: शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद आकाशदीप का कहर, इंग्लैंड ने मात्र 77 पर खोये तीन विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो