Sukma News: टिफिन आईईडी बम किया था प्लांट
जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना जगरगुण्डा से जिला बल, सीआरपीएफ 226वीं वाहिनी और सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी चिंतलनार की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन पर रवाना हुई थी। ऑपरेशन के दौरान ग्राम अचकट के जंगल टेकरी क्षेत्र में पांच संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की गई, जिनकी पहचान हेमला मुख्या, कवासी नंदा, हेमला देवा, मुचाकी जोगा, व वेट्टी भीमा, सभी निवासी-दोड़हिड़मा किसकेपारा, थाना जगरगुण्डा के रूप में हुई। सभी आरोपी नक्सल संगठन के बेड़मा आरपीसी अंतर्गत हिड़मा गांव के मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्यरत थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए टिफिन
आईईडी बम प्लांट किया था।
बम को किया निष्क्रिय
Sukma News: बरामद टिफिन बम को बीडीएस टीम ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें 1 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
कब्जे से बरामद सामग्री
1 नग टिफिन बम (लगभग 2 किलो वजनी), 1 नग लोहे का सरिया, 1 फीट कोर्डेक्स वायर का गुच्छा, 5 मीटर बिजली वायर, जिसमें एक सिरे पर डेटोनेटर और दूसरे सिरे पर बैटरी लगी थी को कब्जे से बरामद किया गया।