CG News: जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण
स्थानीय ग्राम पंचायत गुमा और पालकों ने इस संबंध में कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी से अतिरिक्त शिक्षकों की मांग की, लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं हो सकी है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव दुर्गेश राय, सरपंच बिमला नाग और अन्य जनप्रतिनिधियों ने आश्रम का निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया।
शिक्षक पिछले तीन माह से
आश्रम अधीक्षक ने जानकारी दी कि आश्रम में पदस्थ एक अन्य शिक्षक पिछले तीन माह से बिना अनुमति के अनुपस्थित है। ऐसे में विभागीय पत्राचार, प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई की पूरी जिमेदारी एक ही शिक्षक निभा रहा है। 148 बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
युक्तियुक्तकरण बना मजाक, कागजों तक सीमित रहा असर
महासचिव दुर्गेश राय ने बताया कि राज्य सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया लागू की थी, लेकिन सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित और पिछड़े जिले में यह व्यवस्था सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई स्कूल आज भी एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं, जो शिक्षा की गुणवत्ता को सीधे प्रभावित कर रहे हैं।
पांच शिक्षकों की आवश्यकता
गुमा आश्रम में 148 बच्चों के लिए कम से कम पांच शिक्षकों की आवश्यकता है, जबकि यहां केवल एक ही शिक्षक कार्यरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की, तो स्थानीय ग्रामीण, पालक और जनप्रतिनिधि मिलकर जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।
सरपंच बिमला नाग ने भी जताई नाराजगी
ग्राम पंचायत की सरपंच बिमला नाग ने कहा कि एक शिक्षक से सभी कार्य कराए जा रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, जिससे अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। पंचायत द्वारा शिक्षक की मांग पहले भी की गई है, लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।