CG News: शिक्षक लगातार गैरहाजिर रहे
निरीक्षण के दौरान सबसे गंभीर मामला बालक आश्रम पाकेला में सामने आया, जहां सहायक शिक्षक अशोक ठाकुर को 23 जुलाई 2025 को विद्यालय परिसर में नशे की हालत में पाया गया। यह व्यवहार
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 का स्पष्ट उल्लंघन है। यह व्यवहार बच्चों के शैक्षणिक वातावरण पर भी विपरीत असर डालता है।
वहीं हाई स्कूल कोर्रा में प्रभारी प्राचार्य बाबूलाल नाग 22 जुलाई को बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाए गए। उनके द्वारा अवकाश आवेदन भी प्रस्तुत नहीं किया गया था, जिससे स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रभावित हुईं। इसी तरह, शासकीय कन्या आश्रम शाला हिकमीरास में कुमारी संगीता नाग और आर.के. बिसी 14 जुलाई को बिना अनुमति के अनुपस्थित मिले। वहीं, प्रधान पाठक दिलीप सिंह ठाकुर 10 से 14 जुलाई तक लगातार गैरहाजिर रहे।
लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं
CG News: कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने स्पष्ट किया कि शिक्षण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी शिक्षकों को 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। असंतोषजनक उत्तर मिलने पर उनके खिलाफ छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।