दिनदिहाडे दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर महिलाओं को बनाया बंधक, सास-बहु से सोने के कड़े और चैन लूटी
– श्रीगंगानगर के हनुमानगढ़ रोड पर बालाजी धाम के पास हुई वारदात


श्रीगंगानगर. ब्लॉक एरिया में डकैती के प्रयास के मामले की अभी गुत्थी सुलझी नहीं थी कि अब इलाके में लूटपाट की वारदात अब दिन के समय में भी होने लगी है। दो अज्ञात युवकों ने हनुमानगढ़ रोड पर बालाजी धाम मंदिर के पास पूजा कॉलोनी से सटी रतन कॉलोनी में एक मकान में पिस्तौल की नोक और चाकू दिखाकर महिलाओं को बंधक बनाया और जान से मारने की धमकी देकर सोने के कड़े और गले में पहनी सोने की चैन लूट ली। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर भाग गए। इस घटनाक्रम से सहमी महिलाओं ने शोर मचाया तब पड़ौस के लोग आए और परिचितों को सूचना दी। वहीं सदर थानाधिकारी सुभाषचन्द्र की अगुवाई में पुलिस दल ने आकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और पीडि़त परिवारिक सदस्यों से पूरे घटनाक्रम का फीडबैक लिया। यह घटना मंगलवार को दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर रही। पूरा घटनाक्रम महज पांच से सात मिनट तक चला। इस कॉलोनी में गुरु कृपा कुटीर नाम से दो मंजिला भवन में रहने वाली मकान मालकिन सोनू पत्नी संजय धानुका ने बताया कि दो युवक आए और चाकू व पिस्तौल दिखाकर उसके बाल पकड़कर उसे आंगन में ले आए। उसके दोनेां हाथ में पहने सोने के कड़े उतरवा लिए। उसके शोर मचाने पर किचन से सास बाहर आई तो उसे पिस्तौल दिखाकर गले में पहनी सोने की चैन छीन ली। घर की सभी महिलाएं इस घटना से इतनी सहम गई कि आवाज तक नहीं निकली। फिर हिम्मत कर अपने पति को कॉल कर बताया। सास ने बाहर जाकर शोर मचाया लेकिन तब तक दोनेां लूटेरे भाग चुके थे। पीडि़ता सोनू के पति सुनील धानुका की बालाजी धाम के पास साहिल फर्नीचर नाम से दुकान है और रीको में फैक्ट्री भी है। सोनू ने इस घटना की सबसे पहले सूचना पति को मोबाइल से दी। पति उस समय दुकान पर थे। पीडि़ता सोनू ने बताया कि बड़ा बेटा यश 11 वीं और छोटा बेटा प्रियांशु छठी कक्षा में अध्ययनरत है। दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे।
Hindi News / Sri Ganganagar / दिनदिहाडे दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर महिलाओं को बनाया बंधक, सास-बहु से सोने के कड़े और चैन लूटी