घटना में मृतक भंवरलाल (35) पुत्र किशनारामघोड़ेला निवासी हरदासवाली बताया गया है। वह सुबह साढ़े दस बजे खेत में कुआं खोदने पहुंचा था। खुदाई का काम स्वयं कर रहा था जबकि बाहर चाचा रामेश्वरलाल व अन्य परिजन मिट्टी ऊपर खींच रहे थे। शाम करीब सवा चार बजे कुएं की एक तरफ अचानक ढहान हो गई। ढहती रेत और बालू के नीचे भंवरलाल दब गया। परिजन घबरा गए और उन्होंने आसपास के लोगों, सरपंच और प्रशासन को सूचना दी।
फैक्ट्री मालिक ने भेजी मशीनें, 108 से अस्पताल पहुंचे सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम घोड़ेला मौके पर पहुंचे। पास की एक निर्माणाधीन फैक्ट्री के मालिक से संपर्क किया गया, जिन्होंने मानवीयता दिखाते हुए जेसीबी व अन्य खुदाई मशीनें तुरंत मौके पर भिजवाईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भंवरलाल को बाहर निकाला गया। उसे 108 एंबुलेंस से सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रशासन मौके पर पहुंचा, गांव में शोक हादसे की जानकारी मिलते ही राजियासर पुलिस, पटवारी, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जिसका रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि भंवरलाल मेहनती और मिलनसार युवक था। उसकी असमय मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।