scriptब्लेक आउट के दौरान पटाखे बजाने पर थानेदार को मारी ईंटे, वर्दी फाडी, पुलिस दल को खदेड़ा, कईयों पर केस दर्ज | Patrika News
श्री गंगानगर

ब्लेक आउट के दौरान पटाखे बजाने पर थानेदार को मारी ईंटे, वर्दी फाडी, पुलिस दल को खदेड़ा, कईयों पर केस दर्ज

– पुरानी आबादी एसएचओ मौके पर पहुंची तो उनके साथ धक्का मुक्की

श्री गंगानगरMay 12, 2025 / 11:37 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में ब्लेक आऊट के दौरान पटाखे बजाने पर विवाद हो गया। पूर्व पार्षद प्रेम नायक औरउसके परिवार को जब पुलिस दल को पटाखे बजाने पर टोका तो बहसबाजी हुई। यह विवाद हाथपाई में तब्दील हो गया। थानेदार रामकेर ने आरोप लगाया कि इस परिवार के सदस्यों ने उस पर ईंटें बरसाकर वर्दी फाड़ दी। सूचना मिलने पर पुरानी आबादी एसएचओ ज्योति नायक पहुंची लेकिन तब तक लोग वहां से भाग गए। । पुरानी आबादी थाने में एएसआई रामकेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ब्लैक आउट आपातकालीन स्थिति में प्रेम नायक के घर के पास सडक पर काफी संख्या में आदमी व महिलाएं आपस में लडाई झगडा कर रहे थे। बीच बचाव करने के लिए वह पहुंचा तो इन महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया। जब रोकने का प्रयास किया तो इन महिलाओं ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की और खदेड़ने के लिए ईटें बरसाई। उसकी वर्दी पकड़कर धक्का दे दिया। इससे उसका एक पैर नाली में गिर गया और ईटों की चोँटे आई। इस दौरान उसकी वर्दी फाड़ दी। इस घटना में पूर्व प्रेम नायक व उसकी पत्नी, उसके भाई की पत्नी, उसके लडके गौरव, राम, सुरेन्द्र व प्रेम नायक का भाई किशन व अन्य 5-7 थे। इसकी सूचना जब एचएचओ को दी गई तो वह भी पहुंची। जब एसएचओ ज्योति नायक आई तो उसने प्रेम नायक के लड़के गौरव को काबू कर गाडी मे बेठाने लगे तो प्रेम नायक की पत्नी ने थानाधिकारी की वर्दी पकड कर धक्का मुक्की करने लगी । इस दौरान काफी संख्या में लोग इक्कठे हो गए। पीडि़त थानेदार ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि जिला कलक्टर के ब्लेक आउट के दौरान पटाखा फोड़कर सवेदनशील स्थिति पैदा करने और पुलिस के राजकार्य में पहुंचाने की कोशिश की गई। इसके साथ साथ पुलिस को सरेआम धमकाया कि धरना प्रदर्शन कर सबक सिखाया जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / ब्लेक आउट के दौरान पटाखे बजाने पर थानेदार को मारी ईंटे, वर्दी फाडी, पुलिस दल को खदेड़ा, कईयों पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो