श्रीगंगानगर: शाम 7 बजे बंद हो जाएंगे बाजार और स्ट्रीट लाइट, रात में करनी होगी इन नियमों की पालना
भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर की घोषणा होने के बाद सभी सेवाएं सामान्य है। रविवार को अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय और कस्बों में बाजार खुले, जिससे चहल-पहल रही।
श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर की घोषणा होने के बाद सभी सेवाएं सामान्य है। रविवार को अवकाश के बावजूद जिला मुख्यालय और कस्बों में बाजार खुले, जिससे चहल-पहल रही। बस एवं रेल सेवाएं संचालित रही। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि स्थिति सामान्य है, लेकिन अभी भी सतर्कता जरूरी है। रेड अलर्ट और ब्लैक आउट के संदर्भ में जो गाइड लाइन जारी की गई थी, आमजन को उसकी पालना करनी है।
उन्होंने बताया कि बाजार और स्ट्रीट लाइट आगामी आदेश तक शाम सात बजे बंद हो जाएंगे। इसी समय घरों की लाइटें भी बंद करनी है। घर में अगर कोई लाइट जलती है तो उसका प्रकाश बाहर नहीं जाना चाहिए। शाम सात बजे के बाद वाहन सामान्य लाइट के साथ ही चलाने हैं। इस दौरान रेड अलर्ट हो जाए तो वाहन को सड़क के एक तरफ खड़ा कर उसकी लाइट बंद कर देनी है।
जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कोई ऐसी बात नहीं करें जिससे भय का वातावरण बने। उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल और खाद्य वस्तुओं की जिले में कोई कमी नहीं है, इसलिए इनके संग्रहण की कोई जरूरत नहीं। अगर कोई व्यापारी खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी करता है तो इसकी शिकायत प्रशासन से करें ताकि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिक्षण संस्थान और कोचिंग संस्थान अभी बंद रहेंगे। संघर्ष विराम की विधिवत घोषणा होने के बाद ही इसके बारे में कोई निर्णय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तनाव की स्थिति के चलते प्रशासनिक स्तर पर जो व्यवस्थाएं की गई थी वह अभी जारी रहेगी।