गिनेंगे यात्री, लेंगे फीडबैक व रेकार्ड राजस्व को बढ़ाने के लिए शुरू नई व्यवस्था की प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए संबंधित बस के परिचालक को वीडियो कॉल किया जाएगा। इसके जरिए बस में मौजूद यात्रियों की संख्या गिनने के साथ परिचालक की ईटीएम मशीन के रेकार्ड का मिलान किया जाएगा। बस में मौजूद यात्रियों से चर्चा कर टिकट और बस की साफ-सफाई और कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में भी फीडबैक लिया जाएगा। रोडवेज मुख्यालय का मानना है कि नियमित तौर पर चलने वाली फ्लाइंग व्यवस्था में कई बार खर्च की तुलना में नाममात्र का जुर्माना लग पाता है।
बदलाव किया है… मुख्यालय के निर्देश के बाद बसों की चैकिंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इससे डिपो से निकलने वाली सभी बसों की चैकिंग हो सकेगी। वहीं यात्रियों का फीडबैक मिलने से चालक-परिचालक के व्यवहार व बस में मेंटिनेंस संबंधी सुधार करवाए जा सकेंगे। यह व्यवस्था निगम के साथ यात्रियों के लिए भी फायदेमंद है।
दीपक कुमावत, मुख्य प्रबंधक, रोडवेज डिपो सीकर